कानोड़ पुलिस थाना की कार्रवाई
उदयपुर•Jun 29, 2024 / 12:07 am•
Shubham Kadelkar
कानोड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी
कानोड़. थाना पुलिस ने नकली चांदी के जेवरों को असली बताकर बेचने के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुकेश चंद्र खटीक ने बताया कि नकली जेवर को असली बताकर धोखा कर रुपए लेने एवं धोखेबाज व्यक्तियों से आमजन को जागरूक करने को लेकर अभियान के तहत कानोड़ थाना पुलिस ने टीम का गठन किया। इस टीम ने कानोड़ कस्बे में चांदी के नकली जेवरों को असली बताकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व 855 ग्राम नकली चांदी के जेवर बरामद किए। पुलिस ने मुन्ना डुंगरी पुलिस थाना सलोपाट जिला बांसवाड़ा निवासी धनपाल थोरी पुत्र लालु थोरी व घाटा महुडीफला,बाडी कोत पुलिस थाना लसाडिया जिला सलूम्बर निवासी कालु लाल पुत्र केशा मीणा को गिरफ्तार किया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई में थानाधिकारी मुकेश चंद्र खटीक, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, मिठु सिंह, कांस्टेबल चेतन प्रकाश, ओम प्रकाश, दशरथ, दीपक, भरत, संतोष दास, सोहन मीरा का विशेष सहयोग रहा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उज्जैन के महाकालेश्वर मेले से आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों से सोने-चांदी जैसे दिखने वाले नकली जेवरात लाते हैं तथा सोने-चांदी के व्यापारियों के पास जाकर मनगढंत बातें बनाते हुए परिवार में आर्थिक तंगी, परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने, लड़की की शादी आदि बातों कहते है। साथ ही रुपए की जरूरत होना बताकर आधे भाव में रकम गिरवी रखने का झांसा देते हैं। व्यापारी भी झांसे में आकर जेवर गिरवी रख कर रुपए दे देते हैं। इसके बाद कभी भी वापस व्यापारी के पास नहीं जाते हैं।
Hindi News / Udaipur / मेले से आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद उन्हें असली बताकर बेचते दो गिरफ्तार