scriptमानसून डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा दक्षिणी राजस्थान, सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स करेंगे प्रचार | Tourism Director In Udaipur, South Rajasthan As Monsoon Destination | Patrika News
उदयपुर

मानसून डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा दक्षिणी राजस्थान, सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स करेंगे प्रचार

पर्यटन निदेशक निशांत जैन ने कहा, अभी पूरा फोकस दक्षिणी राजस्थान की कैम्पेनिंग व मार्केटिंग पर, राजसमंद के बाद उदयपुर में शुरू होगा वॉटर स्पोट्र्स

उदयपुरJul 27, 2021 / 04:29 pm

madhulika singh

tourism_director.jpeg
उदयपुर. दक्षिणी राजस्थान में मानसून के दौरान उतने ही सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे, जितने कि दक्षिण भारत के शहरों में। दक्षिणी राजस्थान की मानसून में खूबसूरती बढ़ जाती है, लेकिन अब तक इस नजर से पर्यटन का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। इसलिए अब विश्व मानचित्र पर मानसून डेस्टिनेशन के रूप में पूरे दक्षिणी राजस्थान को उभारने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू कर दिया गया है। ये जुलाई से लेकर सितंबर तक जारी रहेगा। इस प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए देशभर से चुनिंदा सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स व ब्लॉगर्स उदयपुर आएंगे और यहां की अलग-अलग जगहों पर उन्हें ले जाया जाएगा। वे इन जगहों का प्रचार-प्रसार अपने ब्लॉग्स व लेखों में करेंगे। ये बात राजस्थान पर्यटन के निदेशक डॉ. निशांत जैन ने उदयपुर प्रवास के दौरान कही।
दक्षिणी राजस्थान सर्किट विकसित होने से बढ़ेगा पर्यटकों का ठहराव

पत्रिका से विशेष बातचीत में जैन ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के अब तक कई शहर अछूते हैं। पर्यटक उदयपुर देखने के बाद राजसमंद में कुंभलगढ़ नाथद्वारा चले जाते हैं और यहीं उनकी यात्रा खत्म हो जाती है। लेकिन, बांसवाड़ा, माउंटआबू आदि कई ऐसी और आसपास की जगहें हैं जिन्हें अब तक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। ऐसे में ये पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं और ये पर्यटन सर्किट विकसित होने से पर्यटकों का ठहराव बढ़ेगा। वहीं, एडवेंचर व नाइट टूरिज्म पर भी फोकस किया जा रहा है। राजसमंद के बाद फतहसागर झील में वॉटर स्पोट्र्स शुरू होगा।
5 हजार प्रति कलाकार सहयोग

जैन ने बताया कि कोरोना के कारण पर्यटन बहुत प्रभावित हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ पर्यटन के लिए बजट घोषणा की थी। इसमें 300 करोड़ विकास कार्यों पर और 200 करोड़ मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर खर्च किए जाएंगे। इसके लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जहां तक पर्यटन व्यवसाय से जुड़े शिल्पकार व कलाकारों के आर्थिक सहयोग की बात है तो कला व संस्कृति मंत्रालय ने प्रति कलाकार 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Hindi News / Udaipur / मानसून डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा दक्षिणी राजस्थान, सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स करेंगे प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो