scriptअजब-गजब: पिंजरा तोड़कर भागा पैंथर, उदयुपर के सज्जनगढ़ बायो पार्क का मामला | Panther broke the cage and ran away in Sajjangarh Bio Park of Udaipur | Patrika News
उदयपुर

अजब-गजब: पिंजरा तोड़कर भागा पैंथर, उदयुपर के सज्जनगढ़ बायो पार्क का मामला

एक दिन पहले ही शहर के लखावली क्षेत्र से रेस्क्यू कर लाया गया था, सुबह देखा तो खाली मिला पिंजरा

उदयपुरOct 22, 2024 / 08:30 pm

pushpendra shekhawat

udaipur
उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से सोमवार रात को रेस्क्यू कर लाया गया मादा पैंथर पिंजरा तोड़कर भाग गया। सुबह जब वनकर्मी नियमित जांच के लिए पहुंचे तो खाली पिंजरा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को सूचित किया। दिनभर बायो पार्क में पैंथर का सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन रात तक तलाश पूरी नहीं हुई।
शहर से सटे लखावली इलाके की पहाड़ी से सोमवार शाम को पिंजरे में कैद हुए मादा पैंथर को रात को बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया था। अंधेरा होने से उसे रात को एनक्लोजर में नहीं छोड़ा जा सका। सुबह उसे एनक्लोजर में डाला जाता इससे पहले ही पैंथर पिंजरे के एक हिस्से की टूटी जाली को चौड़ाकर भाग निकला। वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मंगलवार सुबह करीब 8 बजे मिली।

आज बंद रह सकता है बायो पार्क

मंगलवार काे साप्ताहिक अवकाश होने से बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों के लिए बंद था। ऐसे में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई व्यवधान नहीं हुआ, लेकिन अगर रात तक पैंथर पकड़ में नहीं आया तो बुधवार को पार्क पर्यटकों के लिए बंद रखा जा सकता है।

Hindi News / Udaipur / अजब-गजब: पिंजरा तोड़कर भागा पैंथर, उदयुपर के सज्जनगढ़ बायो पार्क का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो