scriptमरीजों की संख्या पहुंची 70 पार, प्रशासन कर रहा गुमराह…बुखार से मौतों का मामला | MB HOSPITAL , UDAIPUR | Patrika News
उदयपुर

मरीजों की संख्या पहुंची 70 पार, प्रशासन कर रहा गुमराह…बुखार से मौतों का मामला

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 06, 2018 / 07:27 pm

Krishna

UDAIPUR

मरीजों की संख्या पहुंची 70 पार, प्रशासन कर रहा गुमराह…बुखार से मौतों का मामला

चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर. सायरा पंचायत समिति के बोखाड़ा पंचायत के माजवड़ा गांव व आसपास की ढाणियों में बुखार के मरीजों की संख्या 73 हो गई है। इधर, चिकित्सा महकमे का दल वहां डेरा डाले हुए है। शुक्रवार को घर-घर सर्वे किया। स्कूल में शिविर लगा बुखार, उल्टी-दस्त और मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों को दवाइयां दी।
नाम का भ्रम डाल कर रहे हैं गुमराह
इधर, मरीजों की मौत पर चिकित्सा विभाग जिला प्रशासन को ही गुमराह कर रहा है। महकमे ने कलक्टर को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित मृतकों की सूची में दो जिन्दा है। हकीकत यह है कि चिकित्सा महकमे ने नाम का भ्रम डाल अन्य बालक का जिक्र कर दिया। मृतक सिली निवासी मुकेश पुत्र भोमाराम (सात माह) है जबकि चिकित्सा विभाग ने इसकी जगह माजवाड़ा निवासी मुकेश पुत्र कैलाश (7 वर्ष) का जिक्र कर उसे जिन्दा बता दिया। एक अन्य मृतक तीन वर्ष का है जबकि चिकित्सा विभाग उसकी जगह नाम का भ्रम डालकर 30 वर्षीय युवक को जिन्दा बता रहा है।
पहुंची जलदाय विभाग की टीम

जलदाय विभाग की टीमों ने माजवड़ा के आसपास की सीली,कागा खादरा,कुर्रा,पांचबोर,वंडा में नदी के किनारे उन स्थानों पर ब्लीचिंग की, जहां से लोग पानी भरते हैं। क्लोरिन की गोलियां बांटी।
कुर्रा-सीली में मिले 45 मरीज

शुक्रवार को तीन टीमें जब माजवड़ा के पास के कुर्रा और सीली बस्तियों में पहुंची तो 45 नए रोगी मिले वहीं माजवड़ा में 10ओर नए रोगी सामने आए। 177 घरों में जाने पर 18 स्लाइड ली गई जिसमें 14 को बुखार था तो तीन दस्त से पीडि़त थे। 35 मरीजों को फोड़े फुं सी और वायरल इंफेक्शन मिला।
READ MORE : वन्यजीव सप्ताह का समापन : वन्यजीव क्विज में देवांग, रजत व ईशानी की टीम अव्वल
www.patrika.com/rajasthan-news

इनका कहना है

माजवड़ा, कुर्रा, सीली में तीन टीमें शनिवार तक मुस्तैद कर रखी है। स्थिति देखते हुए इन टीमों को आगे भी रोक सकते है ताकि स्थिति से निपट सके। सायरा पीएचसी पर भी एक स्पेशलिस्ट तैनात है। अभी तक आसपास के इलाकों में बुखार व अन्य बीमारियों के 73 रोगी सामने आए हैं।
ओपी रायपुरिया, ब्लॉक सीएमएचओ गोगुंदा-सायरा

Hindi News / Udaipur / मरीजों की संख्या पहुंची 70 पार, प्रशासन कर रहा गुमराह…बुखार से मौतों का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो