scriptडम्पिंग यार्ड से रिसाव, स्लरी बहकर मदार तालाब पहुंची, इसी तालाब का पानी फतहसागर-उदयसागर झील में जाता | madarada gogunda dumping yard in udaipur water in madar talab | Patrika News
उदयपुर

डम्पिंग यार्ड से रिसाव, स्लरी बहकर मदार तालाब पहुंची, इसी तालाब का पानी फतहसागर-उदयसागर झील में जाता

मदार का पानी फतहसागर व उदयसागर जाता, ग्रामीणों में गुस्सा, रुकवाए स्लरी के टैंकर
 

उदयपुरAug 21, 2021 / 10:03 am

Mukesh Hingar

गोगुंदा क्षेत्र के मदारड़ा डम्पिंग यार्ड में से स्लरी के रिसाव के साथ ही पानी के साथ बही स्लरी। - गोगुंदा

गोगुंदा क्षेत्र के मदारड़ा डम्पिंग यार्ड में से स्लरी के रिसाव के साथ ही पानी के साथ बही स्लरी। – गोगुंदा

उदयपुर/गोगुंदा. गोगुंदा के कैचमेंट क्षेत्र में गुरुवार को हुई बारिश के बाद पानी तेजी से आगे बढ़ा और मदारड़ा स्थित मार्बल स्लरी यार्ड में रिसाव तक हो गया। वहां स्लरी बहती हुई आगे बढ़ी हुई मदार तालाब पहुंची। ग्रामीणों ने डम्पिंग यार्ड का विरोध करते हुए शुक्रवार को वहां स्लरी लेकर आए टैंकरों को रुकवा दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कैचमेंट क्षेत्र में हुई बारिश के बाद पानी सीधे मदार तालाब पहुंचा। इसी दौरान मदारड़ा डम्पिंग यार्ड से पानी के साथ ही रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते स्लरी बहने लगी। थोड़ी देर में बहते पानी का रंग ही सफेद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के साथ बही स्लरी मदार तालाब में समाहित हो गई। यार्ड से रिसाव होकर स्लरी व पानी नयागुड़ा, बांदरवाड़ा होकर सीधे मदार तालाब पहुंचा। मदार तालाब भरने के बाद यह पानी फतहसागर व उदयसागर झील में जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ये स्लरी इस क्षेत्र के साथ-साथ अब झीलों को भी खराब करेगी। कैचमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि अच्छी बारिश हुई है और मदार तालाब में पानी बढ़ा है।
गोगुंदा क्षेत्र के मदारड़ा डम्पिंग यार्ड पर शुक्रवार को स्लरी लेकर आए टैंकरों को रुकवाते ग्रामीण। - गोगुंदा
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले झीलें बर्बाद हो जाएगी

इधर, उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने इस डम्पिंग यार्ड का फिर विरोध जताया है। उनका कहना है कि गोगुंदा क्षेत्र में बारिश होने से मार्बल स्लरी मदार बड़ा होते हुए फतहसागर झील में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने डंपिंग यार्ड को जमीन इस क्षेत्र में आवंटित कर दी जबकि यह फतहसागर के कैचमेंट में आता है, तब भी इसका विरोध किया था, आज इस क्षेत्र में रहने वाले लोग इसका खमियाजा भुगत रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि आज मदारड़ा, नयागुड़ा के लोगों के लिए पीने के पानी का प्रबंध नहीं है, विशेषकर नया गुड़ा के लिए वर्तमान में नाले में डंपिंग यार्ड का पानी आने से स्थिति खराब हो गई है।
यार्ड में रिसाव के बाद शुक्रवार को ग्रामवासियों ने डंपिंग यार्ड में आने वाले टैंकरों को रोका व उन्हें वापस रिटर्न किया। ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Hindi News / Udaipur / डम्पिंग यार्ड से रिसाव, स्लरी बहकर मदार तालाब पहुंची, इसी तालाब का पानी फतहसागर-उदयसागर झील में जाता

ट्रेंडिंग वीडियो