चालक को नींद की झपकी आने से कैमिकल से भरा टैंकर पलटा
पावर हाउस जिंक स्मेल्टर के समीप हाईवे पर हादसा
नेशनल हाईवे पर पलटे टैंकर को सही करवाते हुए
उदयपुर/भटेवर. जिले के पावर हाउस जिंक स्मेल्टर के समीप हाईवे रोड पर चालक को नींद की झपकी आने से कैमिकल से भरा टैंकर पलट गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर गुजरात की तरफ से आकर चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था। इसी बीच पावर हाउस चौराहे पर तड़के चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे कैमिकल सड़क पर फैल गया। सुबह हाईवे पर ग्रामीणों की आवाजाही कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कार्मिक तत्काल मौके पर पहुंच गए। मुख्य रोड को बंद कर सर्विस लेन से यातायात शुरू करवाया। क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटे टैंकर को खड़ा करके सुरक्षित स्थान पर रखवाया। वही हाईवे पर फैले कैमिकल की सफाई करवाकर यातायात को पुनः सुचारू करवाया। हादसे में टैंकर चालक के हल्की चोट लगने से घायल हो गया। जिसका हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने एंबुलेंस में ही उपचार किया।
Hindi News / Udaipur / चालक को नींद की झपकी आने से कैमिकल से भरा टैंकर पलटा