उदयपुर

जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

Jaipur LPG Tanker Fire: जयपुर टैंकर हादसे में जो बस आग का गोला बन गई थी, उदयपुर की उस बस को लेकर हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई है।

उदयपुरDec 21, 2024 / 09:14 am

Anil Prajapat

Udaipur News: जयपुर के भांकरोटा में सीएनजी गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे का शिकार हुए 40 वाहनों में से एक बस उदयपुर की भी थी। जयपुर टैंकर ब्लास्ट के बाद उदयपुर की बस आग का गोला बन गई थी। उदयपुर की इस बस को लेकर हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई है। निजी ट्रावेल्स बस उदयपुर से गुरुवार रात 9 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक-परिचालक सहित 34 जने सवार थे। इनमें से चालक की मौत हो गई, जबकि 8 जने झुलस गए। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
उदयपुर के लेकसिटी ट्रावेल्स के संचालक अब्दुल अजीज खान ने बताया कि चालक खांजीपीर निवासी मोहमद सईद और परिचालक कालू भाई बस को ले गए थे। हादसे में चालक की मौत हो गई। उदयपुर से बस रात 9 बजे 29 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। इसके बाद तीन यात्री कांकरोली राजसमंद से सवार हुए थे।
हादसे में उदयपुर की बस के जलने की जानकारी सामने आने के बाद उदयपुर जिला प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी जुटाई। ट्रावेल्स संचालक से यात्रियों की जानकारी लेने के साथ ही उनके परिजनों से संपर्क किया। कुल 34 यात्रियों में से 24 से संपर्क हो गया, लेकिन बाकी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ होने से संपर्क नहीं हो पाया।

परमिट रिन्यू नहीं था तो क्यों चलाई रूट पर?

बस मालिक ने दुर्घटनाग्रस्त बस का ऑल इंडिया परमिट होना और दिसबर तक टैक्स जमा होना बताया है, लेकिन, बस का परमिट रिन्यू नहीं था। उदयपुर से गई लेकसिटी ट्रेवल्स की बस का परमिट रिन्यू नहीं था। आरटीओ नेमीचंद पारीक का कहना है कि बस का बीमा, फिटनेस, टैक्स जमा था। परमिट रिन्यू नहीं होने की वजह से तो आग नहीं लगी।
परमिट रिन्यू होता तो भी आग की चपेट में आना संभव था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि परमिट रिन्यू नहीं था तो बस को रूट पर क्यों चलाया गया?

यह भी पढ़ें

जयपुर के भांकरोटा में क्यों हुआ इतना भयावह हादसा? सामने आई ये बड़ी वजह

उदयपुर के ये यात्री हुए प्रभावित


-उदयपुर निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान, (मौत)
-उदयपुर निवासी फैजान पुत्र सलीम 50 प्रतिशत, (भर्ती)
-भुवाणा बडग़ांव निवासी लक्ष्मण पुत्र डालचंद, (भर्ती)
-उदयपुर निवासी लीला पत्नी लक्ष्मण मीणा, (भर्ती)
-सराड़ा सलूबर निवासी नरेश पुत्र रूपा मीणा, (भर्ती)
-उदयपुर निवासी निर्मला-प्रहलाद कुमार, (भर्ती)
-नेवातलाई जावरमाइंस निवासी सोमराज पुत्र बंशीलाल मीणा, (भर्ती)
-मोही राजसमंद निवासी जगदीश पुत्र शंकरलाल रेगर, (लापता)

यह भी पढ़ें

और भी भयानक हो सकता था हादसा, 100 डिग्री पहुंच गया था LPG से भरे दूसरे टैंकर का तापमान; ऐसे किया कंट्रोल

ये यात्री भी थे बस में

जयपुर निर्मला, शबनम डामोर, विजीता मीणा, यारुनील, हरियाणा निवासी कपिल, देवीलाल, हर्ष, दीवान सिंह, विवेक, मनीष तिवारी, साजन, सुरेंद्रसिंह चौहान, कैलाश कुमार, दयाशंकर चौबीसा, निर्मिला चौबीसा, महेश लक्षकार, नीलम लक्षकार, इशान खान, भैरुलाल लट्टा, कैलाश।

# में अब तक

भांकरोटा हादसा स्थल का रियलिटी चैक: लोग सहायता के लिए बटन दबाते रहे, हैलो-हैलो चिल्लाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला

जयपुर में भीषण ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने सुनाई ऐसी कहानी, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड में 14 जिंदगियां खत्म, यूपी के 3 लोग त्रासदी के शिकार

Jaipur Tanker Blast : मरने से पहले कहा… बहुत जलन हो रही है और भाई के हाथों में ही तोड़ दिया दम, रुला देगी जयपुर ब्लास्ट की यह कहानी

Jaipur Tanker Blast: 3:23 मिनट और सब खत्म… किसकी लापरवाही? 15 साल पुराने इस हादसे की यादें कर दी ताजा

Jaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

Jaipur Fire Incident: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, 31 घायल; कई की हालत गंभीर

Jaipur Blast: अग्निकांड ने झकझोरा, अपनों को ढूंढ़ते रहे लोग, फोन नहीं लगा तो फफक-फफक कर रोने लगे

पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा को घायलों में ढूंढता रहा पति, भाई का मन नहीं माना तो पहुंचा मुर्दाघर, शव देख कांप उठा कलेजा

जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

Hindi News / Udaipur / जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.