जयपुर। जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस टैंकर हादसे में घायल दो और लोगों ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। अभी भी कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आसपास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया। इनमें ट्रक, कार, बस और दुपहिया वाहन शामिल है।
13 लोगों की एसएमस अस्पताल में मौत
जानकारी के मुताबिक हादसे में एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायल राजू राम और गोविंद की शनिवार को मौत हो गई। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कई तो जिंदा जल गए। 13 लोगों की एसएमस अस्पताल और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई। 31 घायलों में अभी कई की स्थिति गंभीर है। ऐसे में माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
अब तक इन लोगों की मौत
जयपुर टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 9 लोगों की पहचान हो चुकी है। वहीं, बाकी 5 मृतकों की पहचान के प्रयास जारी है।
मृतक हरलाल पुत्र नानूराम निवासी राजपुरा पिपराली सीकर, अनीता मीणा पुत्री कन्हैया लाल मीणा निवासी निवासी रोशनपुरा तहसील मोजमाबाद, शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश, राधेश्याम चौधरी पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी बाल गोविंदपुरा ठिकरिया जयपुर, महेंद्र, शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सूरजपोल उदयपुर, फैजान पुत्र सलीम निवासी उदयपुर, गोविंद और राजूराम बबेरवाल पुत्र नाथूराम निवासी महरौली रिंगस श्रीमाधोपुर नीमकाथाना की पहचान हो चुकी है।
ऐसे हुआ था भयानक हादसा
बता दें कि शुक्रवार सुबह 5 बजे 45 मिनट 20 सेकंड पर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा गैस टैंकर डिवाइडर कट पर यू-टर्न करने के लिए घुमा, तभी जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा कंटेनर टैंकर में घुस गया था। ट्रैंकर से गैस का रिसाव हो गया और चारों तरफ सफेद धुआं फैल गया।
टैंकर से करीब 3 मिनट 23 सेकंड तक धुआं निकलता रहा और फिर अचानक आग का गोला फूट गया। सीसीटीवी कैमरा भी नीचे गिर गया। चारों तरफ आग की लपटें फैल गई। धुआं निकलने के दौरान कई वाहन चालक वाहन भगा ले गए, इससे उनकी जान बच गई।