scriptJaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे | Bike riding couple badly burnt in Jaipur Bhankrota LPG tanker blast | Patrika News
जयपुर

Jaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

LPG tanker blast: रमेश का हेलमेट उसके सिर से चिपक गया और बाइक जलकर राख हो गई। रमेश ने रोते हुए कॉल करके कहा… तुरंत आ जाओ, आग में झुलस गए, हम मर जाएंगे।

जयपुरDec 21, 2024 / 10:19 am

Rakesh Mishra

Jaipur Blast update news

पत्रिका फोटो

Bhankrota LPG tanker blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।

अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास एक पेट्रोल पंप के समीप एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर से अन्य वाहन के टकराने के बाद आग लग गई।
इस दौरान आस पास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई और क्षेत्र में दहशत फैल गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। झुलसे लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया।
एसएमएस अस्पताल में मिले मुकेश सैन व उनकी पत्नी शिल्पा ने बताया कि महापुरा मोड़ के समीप नृसिंहपुरा से उनका दोस्त रमेश पत्नी नीरा के साथ नौकरी के लिए बाइक से निकला था।
Jaipur Gas Blast
उन्होंने महापुरा चौराहा पार किया तो नीरा को गैस की बदबू आने लगी। उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया। कुछ दूर जाते ही बाइक अचानक बंद हो गई और थोड़ी देर बाद स्टार्ट होने पर आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें

अग्निकांड ने झकझोरा, अपनों को ढूंढ़ते रहे लोग, फोन नहीं लगा तो फफक-फफक कर रोने लगे

दोनों बुरी तरह झुलसे

इसी दौरान पास में खड़े एक ट्रक में आग लग गई। हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए। रमेश का हेलमेट उसके सिर से चिपक गया और बाइक जलकर राख हो गई। रमेश ने रोते हुए कॉल करके कहा… तुरंत आ जाओ, आग में झुलस गए, हम मर जाएंगे।
यहां देखें ब्लास्ट का वीडियो

एक किलोमीटर पैदल चले

गंभीर हालात में वे दोनों करीब एक किलोमीटर तक पैदल चले फिर उन्हें गाड़ी में बैठाकर हम एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उन्हें एसएसएस अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

जाम और डायवर्जन के कारण अस्पताल पहुंचने में ढाई घंटे लग गए। दोनों करीब 50 फीसदी झुलस गए हैं। उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, 31 घायल; कई की हालत गंभीर

Hindi News / Jaipur / Jaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो