Jaipur Tanker Blast: भांकरोटा में हुए हादसे के बाद हर तरफ तबाही का मंजर दिखा। जिसने भी देखा वह मौतों के कयास लगाता दिखा। कहीं बस जली थी, तो कहीं कार। कहीं कबाड़ दिखे ट्रक व ट्रेलर।
सड़क पर जले हुए कपड़े व जूते-चप्पल आग की चपेट में आने वाले लोगों का दर्द बयां कर रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि उसकी जद में जो भी आया वह जल गया। सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन कुछ ही देर में कबाड़ में तब्दील हो गए।
वाहनों से उठता धुआं बेचैनी की कहानी बयां कर रहा था। लपटें थमी तो राहत व बचाव कार्य शुरू हुए और पुलिस व सिविल डिफेंस की टीमों ने मोर्चा संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस व बचाव दल में शामिल कर्मचारी वाहनों जले हुए वाहनों में घायलों को खंगालते रहे।
ऑटो छोड़कर भागा ड्राइवर
हादसे के गवाह ऑटो ड्राइवर शत्रुघ्न शाह ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपना ऑटो लेकर बिंदायका से मुहाना मंडी में सब्जी लेने जा रहा था। भांकरोटा में घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर पहुंचा तो ट्रेफिक के चलते ऑटो रोकते ही अचानक गैस की गंध आई तो कुछ समझ में आने से पहले ही तेज धमाका हो गया।
वह ऑटो छोड़कर भागने लगा तो आग की लिपटों ने घेर लिया, जिससे चेहरा झुलस गया। इसके बाद जाम में फंसे वाहनों चालकों में अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालक आग से बचने के लिए दौड़ने लगे तो ऑटो उनकी चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बेहद तेज था धमाका
घटनास्थल के पास ट्रांसपोर्ट कंपनी की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी जितेन्द्र मंडल ने बताया कि इतना तेज धमाका था कि मानों जमीन फट गई हो। धमाके आवाज से नींद खुल गई। बाहर आए तो चारों ओर आग का मंजर था। वाहनों में आग लगी देखी तो लगा कि किसी ने बम डाल दिया हो।
लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर दौड़ रहे थे। घटना की सूचना तुरंत सुपरवाइजर को सूचना दी। इसके बाद कुछ देर में पुलिस की गाड़ी व दमकलें दौड़ लगाने लगी। फिर एंबुलेंस और दूसरे वाहन बचाव के लिए पहुंचने लगे।
भांकरोटा थाने की चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल से महज 600 मीटर की दूरी पर महापुरा तिराहे पर गश्त करते हुए थाने की ओर आ रहे थे। चालक सुनील कुमार व चेतक इंचार्ज रतनलाल ने बताया कि अचानक धमाका सुनाई दिया।
यहां देखें घटना का वीडियो इसके बाद आग की लपटें उठती दिखीं। तुरंत चेतक दौड़ाई और सबसे पहले मौक पर आते ही कंट्रोलरूम व थाने पर सूचना दी। कई झुलसे लोगों को चेतक वाहन से नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया।