scriptJaipur Tanker Blast: 10 तस्वीरें… जो बयां कर रही जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे का मंजर, रूह कांप जाएंगी | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: 10 तस्वीरें… जो बयां कर रही जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे का मंजर, रूह कांप जाएंगी

जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे की तबाही: समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।

जयपुरDec 20, 2024 / 03:49 pm

Suman Saurabh

सर्दी का मौसम, समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते..
1/10
सर्दी का मौसम, समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।
ये हादसे के बाद की तबाही की तस्वीरें हैं।  10 से अधिक ट्रक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई।
2/10
ये हादसे के बाद की तबाही की तस्वीरें हैं। 10 से अधिक ट्रक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई।
ये हादसे के बाद जली हुई पैसेंजर बस है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय 35 से अधिक पैसेंजर इस बस में सवार थे।
3/10
ये हादसे के बाद जली हुई पैसेंजर बस है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय 35 से अधिक पैसेंजर इस बस में सवार थे।
यह दूसरी पैंसेजर बस है। बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
4/10
यह दूसरी पैंसेजर बस है। बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
ये टक्कर के कुछ मिनट बाद की तस्वीर है। अचनाक से ब्लास्ट के साथ आग की तेज लपटें उठी।
5/10
ये टक्कर के कुछ मिनट बाद की तस्वीर है। अचनाक से ब्लास्ट के साथ आग की तेज लपटें उठी।
ये आयल टैंकर है जो बलास्ट के बाद आग की तेज लपटों के साथ घंटे भर में धू-धू कर जल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चालक की मौत हो गई।
6/10
ये आयल टैंकर है जो बलास्ट के बाद आग की तेज लपटों के साथ घंटे भर में धू-धू कर जल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चालक की मौत हो गई।
ये जूता घटनास्थल का है। संभावना है कि आग की चपेट में आने के बाद शख्स ने जूता निकालकर खुद को बचाने की कोशिश की।
7/10
ये जूता घटनास्थल का है। संभावना है कि आग की चपेट में आने के बाद शख्स ने जूता निकालकर खुद को बचाने की कोशिश की।
हादसे के बाद घटनास्थल की ओर भागते स्थानीय।
8/10
हादसे के बाद घटनास्थल की ओर भागते स्थानीय।
हादसे के बाद की तस्वीरें.. सड़क पर चारों तरफ जलने जैसी बदबू आते रही।
9/10
हादसे के बाद की तस्वीरें.. सड़क पर चारों तरफ जलने जैसी बदबू आते रही।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
10/10
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: 10 तस्वीरें… जो बयां कर रही जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे का मंजर, रूह कांप जाएंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.