सीलन आई तो वार्ड को बना दिया स्टोर हकीकत में अस्थायी तौर पर बंद किए गए वार्ड 5 के ऊपर के वार्ड 6 एवं उसके ऊपर एमसीएच वार्ड बना हुआ है। इनमें कड़ी वार एक के ऊपर एक कर शौचालय बने हुए हैं। इन शौचालयों के चौक होने के कारण सीवरेज सीलन के तौर पर वार्ड की दीवारों में उतर रहा है। निचले हिस्से के शौचालय भी बंद पड़े हैं। समस्या से मरीज शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। इधर, पूर्व में बेसमेंट में चल रहे स्टोर में नाली और सीवरेज की गंदगी से सीलन उतर गई। निचले हिस्से की इस गंदगी से स्टोर का सामान खराब हो रहा था। मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों पर दीमक की समस्या गहरा रही थी। इस कारण स्टोर को दूसरी जगह पर बदला गया है।
डॉ. सुनीता माहेश्वरी, अधीक्षक, पन्नाधाय महिला चिकित्सालय