विशेष तौर पर युवा वर्ग राजनीतिक और प्रशासनिक लापरवाही के चलते खासा आक्रोशित है। अब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आगे आकर राजमार्ग निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
धौलपुर-राजाखेड़ा स्टेट हाइवे के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित युवा छात्रों ने बुधवार को उपखंड के लिटिल सेंट्रल मॉन्टेसरी स्कूल में बैठक की और मुख्यमंत्री को प्रतिदिन पोस्टकार्ड भेजकर इस मामले की जांच और कार्रवाई के साथ सड़क के तुरंत पुनर्निर्माण की मांग उठाई। इस अभियान को युवा छात्र-छात्राओं ने स्वयं संचालित करने का निर्णय किया है।
सरकारी तंत्र अब तक बेपरवाह इस मुद्दे पर जहां नागरिकों का आक्रोश हिलोरे लेने लगा है, वहीं सरकारी तंत्र अब तक तमाशबीन बनकर अपने कर्तव्यों के प्रति मुंह मोड़ता नजर आ रहा है।ओवरलोड वाहनों का संचालन पूरी तरह जारी है। पुलिस और परिवहन विभाग माफिया के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं।वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भी इस मार्ग की गुणवत्ता रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर अपने अधिकारियों को बचाने का प्रयास ही किया है।
कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा उधर इस राजमार्ग को लेकर पत्रिका में लगातार प्रकाशित खबरों से प्रभावित होकर और जनता के आक्रोश को देखकर कांग्रेस पार्टी भी इस मामले में मैदान में उतर आई है।बुधवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह जादौन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रामदेव महरा को ज्ञापन सौंपकर इस राजमार्ग के तुरंत पुनर्निर्माण की मांग उठाई।
उनके साथ रामवीर, पूर्व उपभोक्ता मंच सदस्य वीरेंद्र मुद्गल, योगेंद्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल सिंह, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष बाईसा खान आदि वरिष्ठ नेताओं ने एसडीएम को बताया कि इस मार्ग से आवागमन करने वालों के परिजन उनके लौटने तक उनकी सलामती की दुआ मांगते रहते हैं।
कॅरियर ना कर दे चौपट छात्रा भूमिका शर्मा और छात्र सम्यक जैन का कहना था कि उन्हें उच्चतम शिक्षा के लिए शैक्षणिक कार्यों से बार-बार धौलपुर और आगरा जाना पड़ता है, लेकिन दोनों और के मार्ग क्षतिग्रस्त हो कर जानलेवा साबित हो रहे हैं। वहीं समय भी दोगुना लगने से उनके कॅरियर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
छात्र कौशल किशोर, पवन कुमार, रामानंद, अमित शर्मा का कहना था कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने से उनका दायित्व है कि कम से कम यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। छात्र प्रसून शर्मा, चंद्रकांत, सुशील तिवारी, अजरुद्दीन का कहना था वे उपखंड की समस्याओं के लिए युवाओं को जागरूक करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाकर उन्हें इस मामले की जांच व कार्रवाई के लिए मजबूर करेंगे।
छात्र प्रयास श्रीवास्तव, आकाश दीक्षित, अरुण सिंह, ब्रजराज, खुशीलाल, रमाकांत पाराशर, संजय कुमार ने कहा कि इस सड़क के पुनर्निर्माण के साथ आगामी सभी निर्माण युवा छात्रों की निगरानी समिति गठित कराकर ही कराए जाएं, ताकि भविष्य में गुणवत्ता की कमी का मामला ही ना उठे।