जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक बाड़ी में 9102, ब्लॉक बसेड़ी में 5597, ब्लॉक धौलपुर में 9910, ब्लॉक राजाखेड़ा में 7 हजार 672, ब्लॉक सरमथुरा में 8 हजार 590 एवं ब्लॉक सैंपऊ में 3 हजार 170 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है। उन्होंने बताया कि समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क.बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से एवं संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी इत्यादि के माध्यम से करा सकते हैं।