ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ उदयपुर ने घर-घर कचरा संग्रहण निविदा टेंडर का विरोध कर पंचायत समिति पर की गई अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए सेमारी, झल्लारा व लसाडिया में ज्ञापन देकर नाराजगी जताई। ग्राम विकास अधिकारी संघ ने विकास अधिकारी सेमारी को ज्ञापन देकर बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जारी साफ़-सफाई के टेंडर निरस्त किया जाए। ग्राम पंचायतों को अभी तक इस सम्बन्ध में कोई जानकारी, प्रशिक्षण व कोई कार्य स्वीकृति भी जारी नहीं की गई है।
पंचायत समिति ने सीधी जारी की निविदा
ग्राम विकास अधिकारी संघ ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति ने अपने स्तर पर बिना कार्य स्वीकृत, बिना तकनीकी स्वीकृति तथा बिना वित्तीय स्वीकृति सीधी निविदा आमंत्रित कर दी, नियमानुसार गलत है। यदि पंचायत समिति स्तर से इसकी स्वीकृति जारी की गई हो तो भुगतान पंचायत समिति स्तर से करवाए। इसमें ग्राम पंचायत को कोई आपत्ति नहीं है, अन्यथा गलत तरीके से हुई निविदा टेंडर को निरस्त किया जाए। ग्राम पंचायत की ओर से इस कार्य के पेटे का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
लसाडिया व झल्लारा में निविदा से पूर्व दिया ज्ञापन
सलूम्बर जिले के सलूम्बर, सराड़ा, जयसमन्द व सेमारी के अलावा जिले के लसाडिया व झल्लारा पंचायत समिति में अभी निविदाएं जारी नहीं की गई है, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी संघ ने लसाडिया एवं झल्लारा ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर नियमानुसार तथा ग्राम पंचायत स्तर पर निविदा की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर निविदा करने को लेकर मांग रखी। ताकि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्य को सुचारू रूप से करा सके।
इनका कहना है…
निविदा में अनियमितता की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी संघ उदयपुर ने सलूम्बर जिले के सभी पंचायत समिति स्तर पर ज्ञापन देकर पूर्व में की गई निविदा को निरस्त करने की मांग रखी है। अन्य पंचायत समिति में जहां निविदा जारी नहीं की, वहां पंचायत स्तर पर नियमानुसार निविदा जारी करने की अपील की है। -शंकर लाल कुम्हार, जिलाध्यक्ष वीडीओ संघ, उदयपुर