scriptAjmer News: मैं निर्दोष हूं! आरोपी छात्र ने SP से लगाई गुहार, कहा- पुलिस को 80 हजार रुपए नहीं दिए तो पहनाई हथकड़ी | waving airgun on bike Student accused complains to SP Allegations Against Head Constable | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: मैं निर्दोष हूं! आरोपी छात्र ने SP से लगाई गुहार, कहा- पुलिस को 80 हजार रुपए नहीं दिए तो पहनाई हथकड़ी

Ajmer Crime News: एयरगन लहराने के वायरल वीडियो के मामले में पकड़े गए छात्र ने हैडकांस्टेबल व सिपाही पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

अजमेरJan 01, 2025 / 11:32 am

Alfiya Khan

AIR GUN ajmer social media
अजमेर। सोशल मीडिया पर एयरगन लहराने के वायरल वीडियो के मामले में पकड़े गए छात्र ने क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस के हैडकांस्टेबल व सिपाही पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उसने आरोप लगाया कि उसे उस अपराध में गिरफ्तार किया जो उसने किया ही नहीं। एयरगन लहराने के मामले में उसे हथकड़ी लगाकर रखा गया।
उससे 80 हजार रुपए की मांग की गई। रकम नहीं देने पर प्रकरण में 27 घंटे बाद एडीएम (सिटी) के समक्ष पेशकर जबरन माफी मंगवाई गई। आगरा गेट सोनीजी की नसियां निवासी कुनाल सांखला ने मंगलवार सुबह परिजन के साथ एसपी वंदिता राणा से मिलकर की गई शिकायत में बताया कि 27 दिसम्बर शाम 7 बजे अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला। रात 8 बजे लौट आया। 28 दिसम्बर सुबह 11 बजे आगरागेट गणेश मंदिर से पुलिस उसे उठा ले गई। वे उसके दोस्तों के घर ले गए।
दोस्त परीक्षा देने गए थे तो थाने पर उस समेत पांच जनों को बुलवाया गया। इसमें बाइक मालिक, एयरगन के मालिक व उसके साथ चौपाटी पर मौजूद दो दोस्त थे। कुनाल ने बताया कि वह बाइक चला रहा था जबकि दो दोस्त पीछे बैठे थे। पीछे बैठे दोस्त ने कब एयरगन निकाल हवा में लहराना शुरू कर दिया उसे जानकारी नहीं थी। उनके पीछे चलने वाले किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
air gun

… तो छोड़ देंगे

कुनाल ने बताया कि पुलिस ने पांचों के माता-पिता को बुलवाया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया जबकि चार साथियों के माता-पिता से औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद रात को उसे एक घंटे तक हथकड़ी लगाकर रखा। उसे कहा कि 80 हजार रुपए दिला दे तो छोड़ सकते हैं। सुबह वापस आ जाना। उसके भाई देवेश ने 20-30 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे थाने की कोठरी में बंद कर दिया। रात में उससे खाली कागज पर साइन करवाए। वह कागज पढ़ने लगा तो उसको पढ़ने नहीं दिया।

गिरफ्तारी का डर

कुनाल ने बताया कि सीओ नॉर्थ 28 दिसम्बर को थाने पर मौजूद थे। उन्होंने एयरगन बरामद कर उनके परिजन को बुलाकर समझाइश कर घर भेजने की बात कही] लेकिन थाना पुलिस ने सिर्फ 6 जनों को छोड़ा जबकि उससे 80 हजार की मांग करते रहे। कुनाल ने अनुसंधान अधिकारी व अन्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

एयरगन लहराने के मामले में

बाइक पर एयरगन लहराने के मामले में युवक के दो साथियों को भी निरुद्ध किया था। नाबालिग होने के कारण उन्हें कानूनी कार्रवाई व थाने पर नहीं रखा जा सकता था।
– रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ (नॉर्थ)

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: मैं निर्दोष हूं! आरोपी छात्र ने SP से लगाई गुहार, कहा- पुलिस को 80 हजार रुपए नहीं दिए तो पहनाई हथकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो