scriptझोंपड़ी में आग लगने से जले 5 लाख रुपए | 5 lakh rupees burnt in fire in hut | Patrika News
धौलपुर

झोंपड़ी में आग लगने से जले 5 लाख रुपए

झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में झोंपड़ी में रखे 5 लाख रुपए भी जल गए। मौके पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

धौलपुरJan 04, 2025 / 06:24 pm

Naresh

झोंपड़ी में आग लगने से जले 5 लाख रुपए 5 lakh rupees burnt due to fire in hut
– पिकअप बेचकर मिली राशि रखी थी झोंपड़ी में

– कंचनपुर इलाके के गांव नगला अंबर खा का मामला

dholpur. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला अंबर खा में एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में झोंपड़ी में रखे 5 लाख रुपए भी जल गए। मौके पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।पीडि़त जगन्नाथ गुर्जर ने बताया कि वह तथा उसका छोटा भाई विष्णु संयुक्त परिवार के रूप में एक साथ रहते हैं। उसके पास एक गाड़ी है जिस पर खुद ड्राइवरी करता है। छोटे भाई विष्णु के पास पिकअप थी, उसने बड़ा लोडिंग वाहन खरीदने के लिए करीब 4 दिन पहले ही पिकअप को 4 लाख 80 हजार में बेचा था। उक्त राशि उसने झोंपड़ी में एक अलमारी रखी थी। विष्णु किसी काम से बाहर गया हुआ था उसके लौटने के बाद हम दोनों भाई इन रुपयों को बैंक में जमा करने वाले थे। लेकिन इससे पहले दोपहर में अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते-देखते आग पूरी तरह से विकराल रूप में बदल गई। जिससे अलमारी में रखे चार लाख 80 हजार रुपए के नोट भी जल गए। इसके अलावा घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है। पीडि़त ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान दोनों भाइयों की पत्नी तथा मां घर पर थी जबकि वह स्वयं खेत पर था।
एक घंटे में पाया जा सका काबू

सूचना पर नगर पालिका के दमकल चालक शरीफ खान मौके पर पहुंचे। बताया कि पुलिस से सूचना आने पर वह गांव पहुंचे। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर करीब 1 घंटे के बाद में काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पर उप तहसील कंचनपुर कार्यालय को दी गई। वहीं हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंच जायजा लिया और पीडि़त के बयान लिए। पीडि़त परिवार प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Hindi News / Dholpur / झोंपड़ी में आग लगने से जले 5 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो