राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वैसे निर्वाचन विभाग ने अधिकृत परिणाम जारी नहीं किया है, वीवीपेट से मिलान के बाद ही अंतिम परिमाम जारी करेंगे लेकिन वोटों का जो अंतराल है उससे दीप्ति की जीत तय हो गई है बस औपचारिक घोषणा बाकी है।
राजसमन्द सीट पर 2018 के चुनाव में दीप्ति की मां किरण माहेश्वरी 24,623 मतों से जीती थीं। दीप्ति को सहानुभूति का फायदा मिला है। बीजेपी ने पार्टी के तमाम दावेदारों को दरकिनार कर दीप्ति को टिकट दिया था। 25 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 5165 वोट से आगे रही, कांग्रेस को 68966 तथा बीजेपी को 74131 वोट मिले, निर्वाचन विभाग जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी में है।
राजसमंद में जीत—हार के मायने भाजपा की जीत के कारण – पूर्व विधायक स्व किरण माहेश्वरी की सहानुभूति
– भाजपा के परम्परागत वोटों में कम बिखराव
– पूर्व विधायक किरण के किए गए कार्य
कांग्रेस के हार के कारण – संगठन में कमजोरी
– जातीय समीकरण कांग्रेस के पक्ष में नहीं
– कांग्रेस के वोट में भी किरण की लहर से सेंद मारने में भाजपा सफल राजसमंद उप चुनाव परिणाम की ये खबरें भी पढ़े….