scriptसुखाडिय़ा विवि में प्रवेश के लिए 26 अगस्त तक हो सकेंगे आवेदन | Applications will be made till August 26 for admission in Sukhadia Uni | Patrika News
उदयपुर

सुखाडिय़ा विवि में प्रवेश के लिए 26 अगस्त तक हो सकेंगे आवेदन

– वर्धमान महावीर खुला विवि ने भी बढ़ाई प्रवेश तिथि

उदयपुरAug 20, 2021 / 07:48 am

bhuvanesh pandya

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. सुखाडिय़ा विवि में अब 26 अगस्त तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे। रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने आदेश जारी किया है कि सभी स्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी गई है। विवि के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग मोहनलाल सुखाडयि़ा विश्वविद्यालय एवं कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें 50 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि प्रो अमेरिका सिंह थे। विवि के जनस्वास्थ्य किट विज्ञान प्रयोगशाला के शोधार्थियों ने सुविवि के संघटक महाविद्यालयो एवम विश्विद्यालय परिसर तथा उदयपुर शहर के विभिन्न चयनित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर वहां मौजूद मच्छरों के विभिन्न प्रजनन स्त्रोतों की पहचान कर उन्हें नष्ट किया। शोधार्थियों ने 150 से अधिक मच्छरों के प्रजनन स्थलों का सर्वेक्षण किया जिसमें से 98 प्रजनन स्थलों में मच्छरों के लार्वा की उपस्थिति पायी गयी जिन्हें नष्ट किया गया। विवि कुलपति प्रो सिंह ने बताया कि पेंशनर्स को देंगे सहुलियत के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे। वह पेंशनर्स कर्मचारियों से संबोधित कर रहे थे।
—–

वीएमओयू की प्रवेश तिथि बढ़ाई

उदयपुर. वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा की दिसम्बर 2020 की सत्रांत परीक्षाओ के परिणाम घाषित कर दिए गए हें, जून 2021 में होने वाली सत्रांत परीक्षाएं अब सितम्बर माह में होगी। डिफाल्टर फार्म 21 अगस्त तक जमा हो सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो बी अरूणकुमार ने बताया कि परीक्षार्थी टाइम टेबल विवि की वेबसाइट से देख सकेंगे। जिसे जल्द अपलोड किया जाएगा, और उन्हं प्रवेश पत्र भी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। वर्तमान में सत्र जुलाई 21 के प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त से बढ़ा कर 10 सितम्बर कर दी गई है।
—–

पोलिटेक्निक कॉलेज: 20 अगस्त की परीक्षाएं 28 को

उदयपुर. राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय, प्रताप नगर उदयपुर में मोहर्रम के चलते (इंजीनियरिंग) परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। 20 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं अब 28 अगस्त को पूर्व निर्धारित समय पर होगी। शेष अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम यथावत रहेगा। प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि गुरुवार के स्थान पर शुक्रवार को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के चलते प्राविधिक शिक्षा मंडल जोधपुर की ओर से आयोजित परीक्षा सत्र 2020-21 (इंजीनियरिंग) अंतिम वर्ष के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।

Hindi News / Udaipur / सुखाडिय़ा विवि में प्रवेश के लिए 26 अगस्त तक हो सकेंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो