वल्र्ड टीन गुप्र की और से मांगे गये 59 सेंकेड के विडियो से 300 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसके बाद जोनल लाइन वोटिंग के जरिये टॉप 200 का सलेक्शन किया जिसमें अन्नपुर्णा भी शामिल है। वहीं शनिवार को पार्लियामेंन्टरी की पहले सेशन का आयोजन किया गया जिसमें 100 एमपी व 100 इफंलूएंसर एमपी बनाये वहीं लूणदा की अन्नपूर्णा को इंफंलुंएसर सांसद बनाया गया। अन्नपूर्णा ने बताया की हमारा मकसद किशोर तक अपनी बात को पहुंचाना होगा एंव उन्हें डेमोंक्रेसी के बारे में बताया जायेगा जिससे वह डेमोक्रेसी के उद्श्यों को समझ सकें। पहली पार्लियामेंन्ट्री ऑनलाइन सेशन में अन्नपूर्णा ने भी अपनी बात को रखते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी किशोरों को जागरूक करना चाहिये उनको इस प्रकार से प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो जिससे वह अपने आइडिया व अनुभवों को साझा कर आगे ला सकेे क्योकि शहरी क्षेत्र को डवलप है लेकिन ग्रामीणों को पिछडेपन से बाहर निकालने की बात कहीं ।
नीचे वीडियो में पूरा देखे-सुने…….