टोनी कक्कड़ ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। टोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेरा सूट (Tera Suit) गाने का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी दिखाई दे रहे हैं। ये म्यूजिक वीडियो 8 मार्च को रिलीज होने वाला है।
टोनी ने अली और जैस्मिन के गाने की जानकारी फैंस को दी उनकी एक्साइटमेंट का लेवल बहुत बढ़ गया है। ट्विटर पर अली और जैस्मिन का नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है ये खबर आग की तरह फैल गई है। तेरा सूट जैसली के साथ लगातार ट्रेंड कर रहा है। फैंस अली और जैस्मिन को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं।
वहीं कई यूजर्स अली और जैस्मिन के गाने में टोनी कक्कड़ की आवाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि टोनी के सारे एक जैसे ही होते हैं। तो क्या तेरा सूट भी उसी धुन पर सुनाई देने वाला है। गौरतलब हो कि टोनी अपने पिछले गाने बूटी शेक के चलते बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। हालांकि फैंस जैस्मिन और अली को एक साथ किसी गाने में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। गाने की थीम क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।