scriptकॉमेडियन Sunil Pal ने किया बड़ा खुलासा, बोले- लापता नहीं, अपहरण हुआ था मेरा… | Comedian Sunil Pal front of mumbai police big revealed said i was kidnapped not missing | Patrika News
TV न्यूज

कॉमेडियन Sunil Pal ने किया बड़ा खुलासा, बोले- लापता नहीं, अपहरण हुआ था मेरा…

Sunil Pal Kidnapped: फेमस कॉमेडियन सुनील पाल लापता होने के कुछ घंटों बाद घर आ गए हैं। उन्होंने अब पुलिस को अपने अपहरण की बात बताई है।

मुंबईDec 04, 2024 / 08:40 am

Priyanka Dagar

Comedian Sunil Pal Kidnapped

Comedian Sunil Pal Kidnapped

Comedian Sunil Pal Kidnapped: टीवी के फेमस कॉमेडियन सुनील पाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। हर कोई उन्हें ढूंढ रहा है। उनकी पत्नी ने मंगलवार को सुनील पाल की लापता होने की शिकायत सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति बाहर गए थे और उसके बाद वापिस नहीं लौटे। पुलिस ने आनन-फानन में तलाश शुरू कर दी। इसके तुरंत बाद खबर आई कि सुनील पाल मिल गए हैं। सुनील पाल ने पुलिस को कई बातें बताई है दिसे सुनकर फैंस भी अब हैरान हो रहे हैं।

सुनील पाल ने पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा (Comedian Sunil Pal Kidnapped)

सुनील पाल ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के विजेता रहे हैं। उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हैं। वह लोगों को हंसाना और रूलाना अच्छे से जानते हैं। सुनील हाल ही में एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह 3 दिसंबर को घर लौट आएंगे, लेकिन जब वह नहीं आए और उनका फोन भी बंद जा रहा था तो उनकी पत्नी को चिंता हुई और ऐसे में उन्होंने पुलिस के पास जाने का सोचा। मुंबई पुलिस ने शिकायत तो दर्ज नहीं की, लेकिन उन्होंने सुनील के करीबी दोस्तों और उनके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि सुनील का फोन अचानक खराब हो गया था, जिससे उनकी पत्नी उनसे संपर्क नहीं कर पा रही थीं। पुलिस ने सुनील पाल से संपर्क किया। सुनील ने पुलिस को बताया कि वह जल्द ही यानी 4 दिसंबर को मुंबई लौट आएंगे। वहीं, सुनील पाल ने एक बड़ी बात बताई। उन्होंने बताया कि उनका किडनैप हो गया था। फिलहाल अपहरण किसने किया है ये अब तक पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें

हिना खान कैंसर को नहीं दे पाएंगी मात? जवाब देते ही रोने लगी एक्ट्रेस, Video वायरल

सुनील पाल टीवी से लेकर बॉलीवुड में कर चुके हैं काम

सुनील पाल ने जो भी पुलिस को बताया उससे उनके फैंस काफी हैरान और परेशान है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से किसी ने सुनील पाल का अपहरण किया होगा। बता दें, सुनील पाल केवल टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी फेमस कॉमेडियन में से एक माने जाते हैं। उन्होंने साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीता था। इसी के बाद उनका करियर और वह खुद आगे बढ़ते चले गए। सुनील पाल ने 2010 में अपनी खुद की एक फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में कई बड़े कॉमेडियनों ने काम किया था, जिसमें जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा और दूसरे बड़े नाम शामिल थे।

Hindi News / Entertainment / TV News / कॉमेडियन Sunil Pal ने किया बड़ा खुलासा, बोले- लापता नहीं, अपहरण हुआ था मेरा…

ट्रेंडिंग वीडियो