TMKOC: एक्ट्रेस ने लगाए थे दुर्व्यवहार और पेमेंट न करने के आरोप, अब असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उनका बयान अब सोशल मीडिया पर छाया है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। सब टीवी पर आने वाले इस शो का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है।
मगर कुछ दिनों से शो के मेकर्स पर कुछ गंभीर आरोप लग रहे थे। इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है।
दरअसल, शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने कुछ समय पहले निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट नहीं करने का इल्जाम लगाया था। इसके बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। पलक शो में भिड़े भाई की बेटी सोनू का रोल प्ले करती थीं।
अब इस पर असित मोदी का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। असित मोदी ने कहा- ‘जहां तक पलक की घटना का सवाल है, चीजों को कानूनी तौर पर निपटाया जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं, तो क्या आपको अन्य काम करने की भी अनुमति होगी, है न?’
असित मोदी इस बारे में आगे कहते हैं- ‘जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं इमोशनल हो जाता हूं, क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। पलक के जाने से मुझे वाकई बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं। TMKOC का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता। मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है, जो पॉजिटिविटी और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता।’
असित मोदी ने अंत में कहा कि शो के खिलाफ आरोप लगने के बाद वो बहुत दुखी हैं। साथ ही कहा कि उन्हें पलक से कोई शिकायत नहीं है, मगर अगर कोई केस करता है तो उन्हें कानूनी तौर पर तो लड़ाई लड़नी ही होती है।
इन एक्टर्स ने भी लगाए थे TMKOC के मेकर्स पर आरोप
वैसे पलक सिधवानी शो के निर्माताओं के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। उनसे पहले एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक्टर-राइटर शैलेश लोढ़ा ने भी बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।