scriptTejasswi Prakash: फेमस टीवी एक्ट्रेस का जल गया हाथ, फोटो देख डरे फैंस | Tejasswi Prakash: Famous TV actress's hand got burnt, fans got scared after seeing the photo | Patrika News
TV न्यूज

Tejasswi Prakash: फेमस टीवी एक्ट्रेस का जल गया हाथ, फोटो देख डरे फैंस

Tejasswi Prakash: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का हाथ जल गया है। यह हादसा कैसे हुआ, आइए जानते हैं?

मुंबईDec 30, 2024 / 02:14 pm

Saurabh Mall

Tejasswi-Prakash-Injured

Tejasswi-Prakash-Injured

Tejasswi Prakash: बिग बॉस और नागिन जैसे सीरियल में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ हादसा हो गया है। एक्ट्रेस का हाथ ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर कुकिंग करते वक्त जल गया है।
Tejasswi-Prakash-Injured-News
Tejasswi-Prakash-Injured-News
नागिन फेम एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि ये सब कैसे हुआ? तब तेजस्वी ने बताया कि उनका हाथ ओवन में जल गया। अभिनेत्री की जले हुए हाथ की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके हाथ पर छाले पड़ गए हैं। जिस पर उन्होंने क्रीम लगाई हुई है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर हुआ हादसा

28, दिसंबर शनिवार को तेजस्वी प्रकाश को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान तेजस्वी ब्लू टॉप और ग्रे जॉगर में दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर कुकिंग कर रही थी, इस दौरान उनका हाथ ओवन में जल गया।
यह भी पढ़ें: Baby John को लेकर Varun Dhawan पर लगे गंभीर आरोप, आखिर क्या है 10 करोड़ का झोल!

तेजस्वी का हाल देख फैन्स ने भी उनके लिए फिक्र जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘अरे ये सब कैसे हो गया अपना ध्यान रखिए’, दूसरे ने लिखा, ‘आपने हमें डरा दिया’

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ये स्टार्स आएंगे नजर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के शो में कई फेमस सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं। जी हाँ इसमें अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, फैसल मलिक, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो से पहले तेजस्वी को चर्चित टीवी सीरियल नागिन-6 में देखा गया था। नागिन-6 में एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया। वह सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की विनर भी रह चुकी हैं। ‘बिग बॉस 15’ में ही उनकी दोस्ती करण कुंद्रा के साथ हुई और फिर दोनों की बीच की दोस्ती प्यार में बदल गया।

Hindi News / Entertainment / TV News / Tejasswi Prakash: फेमस टीवी एक्ट्रेस का जल गया हाथ, फोटो देख डरे फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो