scriptमशहूर कॉमेडियन Sunil Pal हुए लापता, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट | Sunil Pal went missing, wife reached the police station and lodged a missing report | Patrika News
TV न्यूज

मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal हुए लापता, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Sunil Pal: देश के जाने-मानें कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कॉमेडियन के परिवार से फिरौती की मांग की जा रही थी।

मुंबईDec 03, 2024 / 09:53 pm

Saurabh Mall

Sunil-Pal-missing

Sunil-Pal-missing

Sunil Pal Missing: एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है। देश के जाने-मानें कॉमेडियन सुनील पाल अचानक गायब हो गए हैं। दावों के मुताबिक फेमस कॉमेडियन की पत्नी ने आज पूरे दिन संपर्क करने की कोशिश की लेकिन हर बार फोन बंद आ रहा है।

थाने पहुंचकर पत्नी ने दर्ज कराया गुमशुदगी की रिपोर्ट

कॉमेडियन सुनील पाल मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे और आज उन्हें वापस घर आना था। जब वह नहीं आए तो पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। कॉमेडियन की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
दावों के मुताबिक कॉमेडियन सुनील पाल के परिवार से फिरौती की मांग भी की जा रही है।
खबरें सामने आने के बाद न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं। उनका अचानक गायब होना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है।

बता दें सुनील ना सिर्फ लोगों को हंसाते हैं बल्कि हर एक इम्पोर्टेंट मुद्दे पर भी खुलकर बात करते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / मशहूर कॉमेडियन Sunil Pal हुए लापता, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो