तमिलनाडु में हाथी को आग से जलाने पर फूटा बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा, बोलें- ‘इंसानियत पूरी तरह से मर चुकी है’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंटेस्टेंट बन घर में आई एक्ट्रेस राखी सांवत को से भी कई सवाल किए गए। राखी से पूछा गया कि वह काफी लंबे समय से शादी को लेकर ही सुर्खियों में बनी हुईं हैं। इस पर राखी कहती हैं कि अचानक उन्हें यह कदम उठाया है। राखी मस्ती करते हुए कहती हैं कि लोग अचानक में ब्रेकअप करते हैं, शॉपिंग करते हैं लेकिन उन्हें शादी करनी पड़ी। जिसे सुन सभी मीडियाकर्मियों के साथ-साथ घरवाले भी जोरों से हंसने लगते हैं। राखी कहती हैं कि उन्हें उठाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने ना ही रितेश को देखा ना उनसे मिली उन्होंने बस उनका बैंक बैलेंस देखा और शादी कर ली।
बातों ही बातों में राखी यह भी कहती है कि उन्हें रितेश सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने से काफी नाराज़ हो जाते हैं। राखी कहती हैं कि रितेश कहते हैं कि अगर लोगों को यह पता चला कि उनकी शादी राखी से हुई है तो उनका बिजनेस डूब जाएगा। वैसे आपको बता दें इन दिनों राखी अभिनव संग रोमांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं। यही नहीं राखी को इस बार बिग बॉस के घर का मोस्ट एंटरटेन कंटस्टेंट बताया जा रहा है।