scriptबेहद कम उम्र में मुनव्वर के सिर से उठ गया था मां का साया, गाड़ियों के शौकीन हैं BB17 के विनर | Munawar Faruqui car collection Munawar Faruqui lost his mother at very young age | Patrika News
TV न्यूज

बेहद कम उम्र में मुनव्वर के सिर से उठ गया था मां का साया, गाड़ियों के शौकीन हैं BB17 के विनर

बंपर वोटों से मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन उनका ये सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा है। आइए जानते हैं मुनव्वर ने इस सफर को आसान कैसे बनाया…

Jan 29, 2024 / 08:27 pm

Prateek Pandey

bigg_boss_winner_car_collection.jpg
Munawar Faruqui: हर कोई जानना चाहता है कि महज 17 की उम्र में अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां उठाने वाले मुनव्वर की लाइफ आज कैसी है? कैसे मुनव्वर ने अपनी लाइफ को ट्रैक पर किया और पूरे परिवार की हिम्मत बने।
सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी के फैंस जमकर खुशी जाहिर कर रहे हैं और उन्हें बधाई देने वाले पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई है। मुनव्वर ने टॉप-3 में आकर पहले अभिषेक और मनारा को मात दी और उसके बाद टॉप 2 में अभिषेक को टक्कर देते हुए हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अनपे नाम कर ली।
कौन हैं मुनव्वर?
मुनव्वर फारुकी का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है। 1992 में पैदा हुए मुनव्वर को आज देश के टॉप स्टैंड अप कॉमेडियन्स में गिना जाता है। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले मुनव्वर ने कई सारे म्यूजिशियन्स के साथ भी काम किया है। मुनव्वर के यूट्यूब चैनल पर लगभग 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 11.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
छोटी सी उम्र में चल बसी मां
महज 16 साल की उम्र में मुनव्वर के सिर से मां का साया उठ गया। इसके बाद जब वो 17 साल के थे तो पिता की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। ऐसे में उनके ऊपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। अपने टैलेंट के दम पर पहचानते हुए मुनव्वर स्टैंडअप की दुनिया में आए और थोड़े समय में फेम हासिल कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले वह अपने टीचर्स और आसपास के लोगों की मिमिक्री करते थे।

गाड़ियों के भी हैं शौकीन
उनके पास महंगी कारों का अच्छा कलेक्शन है। इसमें Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio N और MG Hector शामिल हैं। इसके अलावां मुनव्वर तमाम और गाड़ियों के साथ भी दिखाई देते रहते हैं। मुंबई और गुजरात में उनका अपना लक्जरी घर भी है।

Hindi News / Entertainment / TV News / बेहद कम उम्र में मुनव्वर के सिर से उठ गया था मां का साया, गाड़ियों के शौकीन हैं BB17 के विनर

ट्रेंडिंग वीडियो