मुनव्वर फारुकी का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है। 1992 में पैदा हुए मुनव्वर को आज देश के टॉप स्टैंड अप कॉमेडियन्स में गिना जाता है। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले मुनव्वर ने कई सारे म्यूजिशियन्स के साथ भी काम किया है। मुनव्वर के यूट्यूब चैनल पर लगभग 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 11.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
महज 16 साल की उम्र में मुनव्वर के सिर से मां का साया उठ गया। इसके बाद जब वो 17 साल के थे तो पिता की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। ऐसे में उनके ऊपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। अपने टैलेंट के दम पर पहचानते हुए मुनव्वर स्टैंडअप की दुनिया में आए और थोड़े समय में फेम हासिल कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले वह अपने टीचर्स और आसपास के लोगों की मिमिक्री करते थे।
गाड़ियों के भी हैं शौकीन
उनके पास महंगी कारों का अच्छा कलेक्शन है। इसमें Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio N और MG Hector शामिल हैं। इसके अलावां मुनव्वर तमाम और गाड़ियों के साथ भी दिखाई देते रहते हैं। मुंबई और गुजरात में उनका अपना लक्जरी घर भी है।