scriptCG Naxal News: बीजापुर मुठभेड़ में ढेर हुए 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार बरामद | Bodies of 12 hardcore Naxalites killed in Bijapur encounter recovered | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal News: बीजापुर मुठभेड़ में ढेर हुए 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

CG Naxal News: मुठभेड़ में 5 महिला समेत कुल 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। आईजी ने बताया कि ढेर नक्सली पीएलजीए और सीआरसी के सदस्य थे जिनकी शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है।

बीजापुरJan 18, 2025 / 10:46 am

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Naxal News: गुरुवार को बीजापुर जिले के पामेड़, उसूर और बासागुड़ा के सरहदी इलाके में फोर्स ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। तुमरेल, सिगमपल्ली, पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना के बाद धावा बोला गया। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, सीआरपीएफ के कोबरा के जवान इस मुठभेड़ में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: CG Naxalite Encounter: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 2 लॉन्चर और राइफल समेत 4 हथियार बरामद

नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी से हुई मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। बस्तर आईजीपी सुंदरराज ने शुक्रवार शाम बीजापुर में बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सल कमांडर हिड़मा, बारसे देवा के बटालियन 1 एवं सीआरसी कंपनी के कैडर्स डर से जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले।
मुठभेड़ में 5 महिला समेत कुल 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। आईजी ने बताया कि ढेर नक्सली पीएलजीए और सीआरसी के सदस्य थे जिनकी शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है। आईजी ने बताया कि जवान जब जंगलों के बीच पहुंचे तो जवानों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई, जो दिनभर जारी रही।

नक्सली कैंप और उपकरण ध्वस्त

ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों नक्सलियों के कैंप एवं औजार बनाने के उपकरण को ध्वस्त किया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद की है। मुठभेड़स्थल से दो 303 रायफल, एक 12 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, एक बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉन्चर, 3 बीजीएल लॉन्चर व अन्य सामग्री मिली है।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: बीजापुर मुठभेड़ में ढेर हुए 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो