CG Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच थमा मुठभेड़
वहीं बीजापुर में चल रहे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ थम गई है। इस दौरान लगभग ढाई हजार जवान मोर्चे पर तैनात थे। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने पूरी रात जंगल में बिताई। वहीं मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी भी शुरू हो गई है। दो तरफ से जवानों की वापसी हो रही है। कोंडापल्ली से नक्सलियों के कुछ शव भी लाए जाएंगे। वहीं दक्षिण बस्तर के सुकमा–बीजापुर जिले की सरहद में जवानों ने नक्सली नेता हिड़मा की बटालियन पर बड़ा हमला भी बोला। इस घटना में दर्जनभर से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली थी। हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारी द्वारा आंकड़ें सामने नहीं आए हैं। लेकिन पुलिस ने यह जरूर दावा किया है कि फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। फोर्स नक्सलियों के गढ़ में है इसलिए जब तक फोर्स लौटने के बाद ही पूरी जानकारी शेयर की जाएगी।
नारायणपुर जिले में IED विस्फोट
CG Naxal News: बता दें कि बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। नक्सलियों ने रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया, जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। इससे घायल जवानों को जिला मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार घोर नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों का अस्तित्व खत्म करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैस कैम्प का संचालन किया जा रहा है। इस बैस की मदद से घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल अभियान संचालित किया जा रहा है।