scriptCG Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही फायरिंग | CG Naxal Encounter: Police-Naxalite encounter continues in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

CG Naxal Encounter: सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

बीजापुरJan 16, 2025 / 05:31 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal Encounter
CG Naxal Encounter: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीजापुर जंगल में नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। इनके बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
बता दें कि नक्सलियों को खोज कर उनका खात्मा करने डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 बटालियन की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है।
हालांकि अब तक किसी नक्सली एनकाउंटर की खबर सामने नहीं आई है। संभावना है कि रात तक सुरक्षा बल बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर कर सकते हैं। सर्च अभियान पूरी होने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

CG Naxal Encounter: बता दें कि आज गुरुवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार कर रायपुर रेफर किया गया है। पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल CRPF कैम्प के पास का बताया गया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों की लगातार कार्रवाई जारी है। आए दिन बस्तर के संभाग के जिलों में मुठभेड़ हो रही है जिसके चलते कई नक्सली मारे गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है जिसके चलते वो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो