Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: अकाउंट से ऐसे गायब हुए पैसे
गुडरिक और डेकथलॉन जैसी नामी कंपनियों के नाम से शुरू चैन मार्केटिंग में उनके प्रॉडक्ट जिसकी कीमत 6 सौ 80 रुपए से 1 लाख 32 हजार तक की खरीदी कर छोड़ देना था। जिसके एवज में 20 प्रतिशत जीएसटी काट कर रोजाना ऐप के खाते में राशि जमा होना दिखता था। इन्वेस्टर अपनी इच्छा के अनुरूप विड्रॉल कर सकते थे। बीते तीन दिनों से विड्रॉल प्रोसेसिंग बता रहा है पर खाते में राशि नहीं आ रही है। वॉट्सएप ग्रुप सक्रिय होना बताया जा रहा…
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी शुरूआत वॉट्सएप लिंक के माध्यम से लोगों को जोड़ा जाता रहा। हाल ही में बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाकों में मोबाइल
इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहुंच होने से अंदरूनी कस्बों के कुछ किसानों ने धान फसल के मिले पैसे को ही इन्वेस्ट कर दिया है।
इनके ऐप बंद होने के बाद भी वॉट्सएप ग्रुप सक्रिय होना बताया जा रहा है। बीजापुर टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि चैन मार्केटिंग की सूचना मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। मामले की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।