scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऐप में फलफूल रहा था लूटने का धंधा, बड़े कंपनियों के नाम पर चैन मार्केटिंग में ठगे गए लाखों रुपए | Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: Lakhs of rupees defrauded in chain marketing in the name of big companies | Patrika News
बीजापुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऐप में फलफूल रहा था लूटने का धंधा, बड़े कंपनियों के नाम पर चैन मार्केटिंग में ठगे गए लाखों रुपए

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: इन्वेस्टर अपनी इच्छा के अनुरूप विड्रॉल कर सकते थे। बीते तीन दिनों से विड्रॉल प्रोसेसिंग बता रहा है पर खाते में राशि नहीं आ रही है।

बीजापुरJan 16, 2025 / 01:17 pm

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बीजापुर जिले में बीते कुछ महीनों से नामी कंपनियों के उत्पाद के लिए धन लगाने से रोजाना मुनाफे के नाम पर शुरू चैन मार्केटिंग में लोगों ने करोड़ों रुपए गंवा दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन चार महीने से बीजापुर नगर सहित अंदरूनी कस्बों में यह धंधा फलफूल रहा था। बीते तीन दिनों से इनके ऐप नहीं खुल रहे हैं। जिसके चलते इनके सुपर इन्वेस्टर सकते में आ गए हैं।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: अकाउंट से ऐसे गायब हुए पैसे

गुडरिक और डेकथलॉन जैसी नामी कंपनियों के नाम से शुरू चैन मार्केटिंग में उनके प्रॉडक्ट जिसकी कीमत 6 सौ 80 रुपए से 1 लाख 32 हजार तक की खरीदी कर छोड़ देना था। जिसके एवज में 20 प्रतिशत जीएसटी काट कर रोजाना ऐप के खाते में राशि जमा होना दिखता था। इन्वेस्टर अपनी इच्छा के अनुरूप विड्रॉल कर सकते थे। बीते तीन दिनों से विड्रॉल प्रोसेसिंग बता रहा है पर खाते में राशि नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

वॉट्सएप ग्रुप सक्रिय होना बताया जा रहा…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी शुरूआत वॉट्सएप लिंक के माध्यम से लोगों को जोड़ा जाता रहा। हाल ही में बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाकों में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहुंच होने से अंदरूनी कस्बों के कुछ किसानों ने धान फसल के मिले पैसे को ही इन्वेस्ट कर दिया है।
इनके ऐप बंद होने के बाद भी वॉट्सएप ग्रुप सक्रिय होना बताया जा रहा है। बीजापुर टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि चैन मार्केटिंग की सूचना मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। मामले की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bijapur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऐप में फलफूल रहा था लूटने का धंधा, बड़े कंपनियों के नाम पर चैन मार्केटिंग में ठगे गए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो