नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों की लगातार कार्रवाई जारी है। आए दिन बस्तर के संभाग के जिलों में मुठभेड़ हो रही है जिसके चलते कई नक्सली मारे गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई से
नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है जिसके चलते वो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट कर दिया है। दरअसल गुरुवार की सुबह बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से जवानों की टीम निकली हुई थी। कैंप से करीब 3 किलोमीटर दूर जब जवान पहुंचे तो आईईडी ब्लास्ट हो गई। इसकी चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए।
2 जवान घायल
दो जवान
माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से घायल हो गए। घायल जवानों के नाम मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक हैं। जवान मिर्दुल के बाएं पैर में गहरी चोट आई और मोहम्मद आशिक के चेहरे में चोट आई है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। राहत की बात यह रही कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है।