दर्द से छटपटा रहे थे सैफ अली खान, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने किया खुलासा
हुई थी आपातकालीन सर्जरी
सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में जख्मी हालत में एडमिट किया गया था। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान के शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसमें से 2 गहरे थे। सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा 2.5 इंच का चाकू टुकड़ा निकाला था। सफल सर्जरी के बाद सैफ अली खान को ICU में रखा गया।Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट
डॉक्टर ने क्या कहा?
डॉक्टर ने कहा- “हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रोग्रेस के मुताबिक, उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।”उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम ने सैफ अली खान की जांच की और उन्हें चलने में मदद की। वो फिलहाल अच्छे से रिकवर कर रहे हैं।