मीनाक्षी को मिला साउथ इंडियन खाना
शो के दौरान एक्ट्रेस ने सबसे पहले ‘इंडियन आइडल’ ( indian idol 13 ) के जज नेहा कक्कड़ ( neha kakkad ), विशाल ददलानी ( vishal dadlani ) और हिमेश रेशमिया को ( himesh reshammiya ) अपने हाथ से बना साउथ इंडियन फूड खिलाया। फिर एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद अमरीका में उन्होंने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं यूएस में गई, मां बनी, पत्नी बनी, सब बनी और बावर्ची भी बनी। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं।
मीनाक्षी की फिल्म कॅरियर
गौरतलब है कि मीनाक्षी ने हीरो (1983), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), इनाम दस हजार (1987), शहंशाह (1988), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई है।