script90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया, आज बावर्ची की नौकरी कर कमा रही हैं पैसे | meenakshi seshadri in indian idol 13 says became a chef in america | Patrika News
TV न्यूज

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया, आज बावर्ची की नौकरी कर कमा रही हैं पैसे

मीनाक्षी शेषाद्रि ( Meenakshi Seshadri ) सालों बाद टीवी शो पर नजर आईं। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद अमरीका में उन्होंने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा।

Nov 06, 2022 / 11:29 am

Riya Jain

meenakshi.jpg

90 के दशक में बॅालीवुड पर राज कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ( Meenakshi Seshadri ) सालों बाद टीवी शो पर नजर आईं। एक्ट्रेस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में दिखाई दीं। यकीनन आज भी मीनाक्षी के चेहरे की चमक कम नहीं हुई है। शो के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर की।

 

https://twitter.com/hashtag/MeenakshiSpecial?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मीनाक्षी को मिला साउथ इंडियन खाना
शो के दौरान एक्ट्रेस ने सबसे पहले ‘इंडियन आइडल’ ( indian idol 13 ) के जज नेहा कक्कड़ ( neha kakkad ), विशाल ददलानी ( vishal dadlani ) और हिमेश रेशमिया को ( himesh reshammiya ) अपने हाथ से बना साउथ इंडियन फूड खिलाया। फिर एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद अमरीका में उन्होंने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं यूएस में गई, मां बनी, पत्नी बनी, सब बनी और बावर्ची भी बनी। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं।

 

 

meenakshi_sheshadri__left_bollywood.jpg

मीनाक्षी की फिल्म कॅरियर
गौरतलब है कि मीनाक्षी ने हीरो (1983), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), इनाम दस हजार (1987), शहंशाह (1988), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई है।

Hindi News / Entertainment / TV News / 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया, आज बावर्ची की नौकरी कर कमा रही हैं पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो