scriptऋषभ पंत नहीं उर्वशी रौतेला कर रही 35 साल बड़े एक्टर को डेट? इस VIDEO के बाद मिला हिंट | Urvashi Rautela dating rumors with Daaku Maharaaj actor Nandamuri Balakrishna fans said cheap dance | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषभ पंत नहीं उर्वशी रौतेला कर रही 35 साल बड़े एक्टर को डेट? इस VIDEO के बाद मिला हिंट

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को नया जीवनसाथी मिल गया है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस ने उनका रिश्ता पक्का कर दिया है।

मुंबईJan 14, 2025 / 02:47 pm

Priyanka Dagar

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela Dating Rumors: उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पहले ऋषभ पंत के साथ उनके डेटिंग की अफवाह सामने आई थी, अब उनका नाम 65 साल के एक्टर बालाकृष्णा नन्दमूरि से जुड़ रहा है। उर्वशी और बालाकृष्णा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस भी उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि उर्वशी खुद से 35 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। 

उर्वशी रौतेला ने खुद शेयर किया वीडियो (Urvashi Rautela Dating Rumors)

उर्वशी रौतेला ने इससे पहले बालाकृष्णा नन्दमूरि के साथ हाथ मिलाने का वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर लोगों ने खूब भद्दे-भद्दे कमेंट किए थे। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा था कि किस तरह दोनों साथ में बैठे थे और बालाकृष्णा उनका हाथ बार-बार पकड़ रहे थे। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एनबीके संग डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”हमारी फिल्म डाकू महाराज ने 56 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के साथ संक्रांति पर कब्जा कर लिया है। ‘दबीबी दबीबी’ गाने के सुपर सक्सेस बैश। आप लोगों की शुक्रगुजार हूं।” अब इसी वीडियो पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। 
यह भी पढ़ें

कैंसर के बीच हिना खान के इस वीडियो पर भड़के फैंस, बोले-अल्लाह ताला से डरो…

उर्वशी और बालाकृष्णा नन्दमूरि का डांस देख भड़के फैंस (Urvashi Rautela Nandamuri Balakrishna)

शेयर किए गए वीडियो में उर्वशी रौतेला साड़ी और एनबीके ब्लू शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं। दोनों एक कपल की तरह ही ‘दबीबी दबीबी’ गाने पर डांस कर रहे हैं। इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अंकल आंटी को फोर्स कर रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “उसे बहुत अच्छे से पता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से ज्यादा ताकतवर है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपना स्टेटस गिराकर रहेगी।” बता दें, उर्वशी रौतेला के वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। इस पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
Urvashi Rautela Dating Rumors

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषभ पंत नहीं उर्वशी रौतेला कर रही 35 साल बड़े एक्टर को डेट? इस VIDEO के बाद मिला हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो