जब रावण को परास्त करने के बाद माता सीता, श्री राम के शिविर में पहुंची तो उन्हें अग्नि द्वार से प्रवेश करने को कहा गया। सभी ये समझ रहे थे कि राम, सीता की अग्नि परीक्षा ले रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि वे अग्नि देव से अपनी असली सीता को वापस ले रहे थे।
इसके पीछे एक रहस्य छिपा है, जो रामानंद सागर की रामायण में बताया गया।
•Apr 18, 2020 / 01:41 pm•
Mahendra Yadav
Sita Agni pariksha
माता सीता की अग्नि परीक्षा को लेकर सच्चाई बहुत कम लोग जानते हैं। स्त्री की अग्नि परीक्षा को लेकर कई कहावतें भी बनी हैंं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री राम ने माता सीता की अग्नि परीक्षा उनकी पवित्रता जानने के लिए नहीं ली थी। इसके पीछे एक रहस्य छिपा है, जो रामानंद सागर की रामायण में बताया गया।
जब रावण को परास्त करने के बाद माता सीता, श्री राम के शिविर में पहुंची तो उन्हें अग्नि द्वार से प्रवेश करने को कहा गया। सभी ये समझ रहे थे कि राम, सीता की अग्नि परीक्षा ले रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि वे अग्नि देव से अपनी असली सीता को वापस ले रहे थे।
Hindi News / Entertainment / TV News / माता सीता की अग्नि परीक्षा के पीछे ये थी असली वजह, कोई नहीं जानता था यह रहस्य