शान की बिल्डिंग में लगी आग (Shaan building fire)
शान मुंबई के एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली की एक अपार्टमेंट में आग लग गई है और आग ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही, आग लगने के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। यह आग सातवीं मंजिल पर लगी थी। आग के समय बिल्डिंग में ही थी शान
आग की घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ANI की तरफ से जारी किया गया है। इस वीडियो में काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। वहीं, इसमें इमारत के नीचे बड़ी संख्या में दमकम की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं। खबर है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय शान अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में थे, लेकिन वे सभी इस समय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शान 11वीं मंजिल पर रहते हैं और आग 7वीं मंजिल पर लगी थी। इस जानकारी के बाद सिंगर के फैंस ने राहत की सांस ली है।