scriptनिडर Malala Yousafzai ने तालिबान से ली थी टक्कर, अब टीवी सीरियल में दिखाएंगी कमाल, देखें फर्स्ट लुक | malala yousafzai acting debut in british show we are lady parts pic went viral on the internet | Patrika News
TV न्यूज

निडर Malala Yousafzai ने तालिबान से ली थी टक्कर, अब टीवी सीरियल में दिखाएंगी कमाल, देखें फर्स्ट लुक

Malala Yousafzai Acting Debut: मलाला युसुफजई टीवी सीरियल ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ के जरिए एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। इस सीरियल से जुड़ी मलाला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुंबईJun 01, 2024 / 02:50 pm

Riya Chaube

Malala Yousafzai Acting Debut
 Malala Yousafzai Acting Debut: मलाला यूसुफजई ब्रिटिश शो ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ के दूसरे सीजन में एक कैमियो के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। नोबेल प्राइज जीतने वाली मलाला का इस सीरियल से जुड़ा पहला लुक सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है। इसमें मलाला को घोड़े की सवारी करते हुए काउबॉय टोपी पहने दिखाया गया है।

एक्टिंग डेब्यू पर बोलीं मलाला

एक इंटरव्यू के दौरान मलाला “मैंने सोचा, ‘यह कैसा दिखेगा? क्या मेरे डायलोग होंगे ? मुझे इसे कितनी बार करना होगा? इसमें कितना समय लगेगा? उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने फिलमिंग के दिन सेट देखा, तो यह मेरी कल्पना से भी परे था और मजेदार बात यह थी कि मेरे पास लाइनें नहीं थीं, इसलिए इससे चीजें बहुत आसान हो गईं।” आगे उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमें गाजा, अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों से लोगों की और भी कहानियां सुनने को मिलेंगी और हम अपनी क्षमता के अनुसार, सार्वजनिक और निजी तौर पर, गाजा में लोगों की आवाज बनने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

यह भी पढ़ें: Ridhima Pandit दिसंबर में Shubman Gill से करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

इस एपिसोड में आएंगी नजर

मलाला इस सीरीज के सीजन 2 के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल के साथ दिखाई देंगी। टीवी सीरियल ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन 30 मई को प्रीमियर हुआ था। बता दें कि मलाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डेब्यू की तस्वीर शेयर की है, जो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में मलाला को काउबॉय टोपी पहने और घोड़े पर सवार देखा जा रहा है। 

Hindi News / Entertainment / TV News / निडर Malala Yousafzai ने तालिबान से ली थी टक्कर, अब टीवी सीरियल में दिखाएंगी कमाल, देखें फर्स्ट लुक

ट्रेंडिंग वीडियो