‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों का ज्ञान भी बढ़ाता है। यह लोगों को ज्ञान के दम पर करोड़पति बनने का मौका भी देता है। ऐसे में ‘केबीसी’ के नए सीजन के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जो प्रोमो जारी किया है। यह वीडियो फैंस को बेहद रोमांचित कर रहा है। कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन दर्शकों का बिल्कुल नए अवतार में मनोरंजन करने का वादा करता है। आपको बता दें, अभी शो के प्रीमियर और इसके रजिस्ट्रेशन खुलने की तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स धीरे-धीरे 15वें सीजन के प्रोमो जारी कर फैंस के दिलों में इसके लिए उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।