scriptBigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, मिले इतने रुपये | Karan Veer Mehra won the Bigg Boss 18 trophy | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, मिले इतने रुपये

Bigg Boss 18 Winner: टीवी के फेमस और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 का फिनाले आज संपन्न हो गया। शो के टॉप कंटेस्टेंट थे विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग। यहां जानिए किसने जीती इस बार की ट्रॉफी और उन्हें कितने रुपये मिले। साथ ही यह भी जानेंगे की कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद कौन सा लोकप्रिय रियलिटी शो शुरू होने वाला है?

मुंबईJan 20, 2025 / 01:26 am

Saurabh Mall

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra

Bigg Boss 18 Winner: टीवी के फेमस और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 18 का फिनाले आज संपन्न हो गया। शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट थे विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह। मगर सबको चौंकाते हुए करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की।
इस ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये भी दिया गया। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर का नाम अनाउंस किया।
सलमान खान ने जैसे ही विनर का नाम अनाउंस किया सभी दंग रह गए। उन्हें लगा ही नहीं कि करणवीर मेहरा विनर बनेंगे। बिग बॉस 18 के रनर अप रहे विवियन डीसेना। सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे से शुरू हुआ था। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा था सभी कंटेस्टेंट के बिग बॉस हाउस के वीडियो शो में दिखाए गए। इस दौरान दर्शकों की सांसे इसी बात पर अटकी थी कि आखिर इस बार का विनर कौन होगा।
Bigg-Boss-18
Bigg-Boss-18
फाइनली घर के अंदर 15 हफ्ते बिताने के बाद आज 18वें सीजन का विनर भी मिल गया। करणवीर मेहरा ने शुरू से ही बिग बॉस हाउस में अपना गेम बनाकर रखा। उन्होंने कभी ऐसे लगने ही नहीं दिया कि कोई और विनर हो सकता है। वो हर टास्क में कुछ न कुछ नया करते थे।

बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

Bigg-Boss-18- Top 3
Bigg-Boss-18- Top 3
पहला- करणवीर मेहरा (विजेता)
दूसरा- विवियन डीसेना (रनर अप)
तीसरा- रजत दलाल

यह भी पढ़ें: टॉप 4 से इस कंटेस्टेंट का कट सकता है पत्ता, Top 3 फाइनलिस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, लाइव वोटिंग शुरू

बिग बॉस विनर लिस्ट

यहां “बिग बॉस” के 1 से 17 सीजन के विजेताओं की सूची दी गई है:
बिग बॉस सीजन 1 (2006) – राहुल रॉय
बिग बॉस सीजन 2 (2008) -आशुतोष कौशिक
बिग बॉस सीजन 3 (2009) – वीरेन्द्र सहवाग
बिग बॉस सीजन 4 (2010) – श्वेता तिवारी
बिग बॉस सीजन 5 (2011) – जूही परमार
बिग बॉस सीजन 6 (2012) – उर्वशी ढोलकिया
बिग बॉस सीजन 7 (2013) – गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 (2014) – गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 9 (2015) – प्रिंस नरूला
बिग बॉस सीजन 10 (2016) – मनवीर गुर्जर
बिग बॉस सीजन 11 (2017) – शिल्पा शिंदे
बिग बॉस सीजन 12 (2018) – दीपिका कक्कड़
बिग बॉस सीजन 13 (2019) – सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस सीजन 14 (2020) – रुबीना दिलैक
बिग बॉस सीजन 15 (2021) – तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीजन 16 (2022) – MC स्टैन
बिग बॉस सीजन 17 (2023) – मुनव्वर फारूकी

गुड न्यूज: ‘बिग बॉस 18’ के बाद अब शुरू होगा ‘लाफ्टर शेफ्स’

टीवी देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हाँ ‘बिग बॉस 18’ के खत्म हो चुका है। लेकिन निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। ‘बिग बॉस’ की जगह एक और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का दूसरा सीजन आएगा, जिसका प्रीमियर इस साल 25 जनवरी को रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, मिले इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो