scriptकैंसर से दुखी Hina Khan को खुश करने के लिए फैंस ने बनाया ये वीडियो, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट | Hina Khan Latest Video Fans make her look like madhubala actress react | Patrika News
बॉलीवुड

कैंसर से दुखी Hina Khan को खुश करने के लिए फैंस ने बनाया ये वीडियो, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Hina Khan Video: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस हिना खान का एक वीडियो सामने आया है।
ये वीडियो फैंस ने उन्हें खुश करने के लिए बनाया है। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल है।

मुंबईJan 19, 2025 / 04:49 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan Latest Video Fans make her look like madhubala actress react
Hina Khan Latest Video: फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं। इससे वो दुखी रहती हैं। इस कारण उनके फैंस भी दुखी रहते हैं। उनके एक फैन ने एक्ट्रेस को खुश करने के लिए एक वीडियो बनाकर उन्हें शेयर किया।

इसमें जो ट्विस्ट है उसे देख हिना खान के चेहरे पर स्माइल आ गई। ये वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
यह भी पढ़ें

कैंसर ने छीनी Hina Khan की ये फेवरेट चीज!, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हो रहे दुखी

हिना खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

Hina Khan latest update short hair look viral amid breast cancer battle
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो यहां पर अपनी हेल्थ और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताती रहती हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में ये वीडियो शेयर किया है। हिना खान के एक फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया था।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora के एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-जो था उसे जाने…

इस वीडियो में हिना खान का लुक मधुबाला की तरह दिख रहा है। वीडियो में हिना खान के फेस को एडिट कर मधुबाला जैसा दिखाया गया है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए लिखा- फैन का प्यार। मधुबाला जी और हिना। हाए काश। हाहाहाहाहा। आप लोग कितने क्यूट हो। 
Hina Khan Latest Video
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर से ठीक होने की छोड़ी आस! आंखों में आंसू लिए बोलीं- कोई दवाई अब…

हिना खान की नई वेब सीरीज

बात करें हिना खान के वर्क फ्रंट की तो वो इन दिनों वो वेब सीरीज गृह लक्ष्मी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी कहानी अस्तित्व और सर्वाइवल के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे स्टार्स भी हैं। ये रिलीज हो चुकी है। इसे एपिक ऑन पर रिलीज किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर से दुखी Hina Khan को खुश करने के लिए फैंस ने बनाया ये वीडियो, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो