scriptSubhash Ghai Birthday: एक्टिंग से की शुरुआत, बन गए सुपरहिट डायरेक्टर, नहीं देखना पसंद करते अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्में | Subhash Ghai Birthday famous director start carrier in acting but failed not watch his own movies | Patrika News
बॉलीवुड

Subhash Ghai Birthday: एक्टिंग से की शुरुआत, बन गए सुपरहिट डायरेक्टर, नहीं देखना पसंद करते अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्में

Subhash Ghai Birthday Today: फेमस डायरेक्टर जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए, फिर उन्होंने फिल्में बनाई जो आज भी ब्लॉकबस्टर हैं…

मुंबईJan 24, 2025 / 09:08 am

Priyanka Dagar

Subhash Ghai Birthday

Subhash Ghai Birthday

Subhash Ghai Birthday: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने कई सुंदर और खूबसूरती एक्ट्रेस को स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है। सुभाष घई की फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं। फैंस उनकी फिल्म ताल और परदेस आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्मों की कहानी से लेकर उनके गाने भी दर्शकों को याद हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत एक्टिंग से की थी। जिसमें वह असफल रहे। आइये आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं…

सुभाष घई आज मना रहे अपना 80वां जन्मदिन (Subhash Ghai Birthday Wishes)

सुभाष घई ने सबसे पहले राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म आराधना में काम किया था। सुभाष घई इसके साथ ही उमंग, भारत के शहीद, शेरनी और नाटक जैसी फिल्मों में छोटे रोल्स भी किए चुके हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग कभी लोगों को अच्छी नहीं लगी। वह हमेशा स्ट्रगल ही करते रहे। उन्हें बाद में पहचान डायरेक्शन में मिली। सुभाष घई के डायरेक्टर के तौर पर जो पहली फिल्म थी वो कालीचरण थी। इसके बाद से सुभाष घई ने इसी काम को अपना हमसफर बना लिया। उन्होंने फिर विश्वनाथ, गौतम गोविंदा, कर्ज, क्रोधी, हीरो, विधाता, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, यादें, युवराज, ब्लैक एंड व्हाइट, कांची जैसी फिल्में डायरेक्ट की। सुभाष घई फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं और साथ में कई फिल्मों के राइटर भी हैं।
Subhash Ghai 80th Birthday

सुभाष घई नहीं देखने अपनी बनाई हुई फिल्में (Subhash Ghai 80th Birthday)

सुभाष घई ने अरबाज खान के शो में अपने बारे में कई चीजें बताई थीं। उन्होंने बताया था, ‘आप सच मानेंगे, मेरी फिल्म जब भी रिलीज हुई है, प्रीमियर हो गया। फिल्म हिट भी हो गई, लेकिन वो फिल्म मैंने कभी नहीं देखी। मैंने आजतक नहीं देखी। कभी-कभी टीवी पर आती हैं, रील्स भी बनते हैं वो थोड़ा बहुत देखा है। मैं मुस्कुराता हूं और सोचता हूं कि कितना खराब काम किया है मैंने। मैं कितना अच्छा और कर सकता था। मैं कोई भी फिल्म देखता नहीं, क्योंकि मैं उस फिल्म की याद से जुड़ा नहीं रहना चाहता। मैं आज जो कर रहा हूं मुझे उसमें आनंद आता है। कई लोगों अपने अतीत में जीते है और उन्हें उसमें मजा भी आता है, लेकिन मुझे आज में जीना पसंद है। मेरी पत्नी से आप पूछ सकते हैं मैंने कभी भी पुरानी फिल्म नहीं देखी। जैसे ही प्रीमियर हुआ उसके बाद ऐसे होता है कि अब आगे क्या।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Subhash Ghai Birthday: एक्टिंग से की शुरुआत, बन गए सुपरहिट डायरेक्टर, नहीं देखना पसंद करते अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्में

ट्रेंडिंग वीडियो