scriptहमले के 1 घंटे 41 मिनट बाद Saif Ali khan पहुंचे थे हॉस्पिटल, तैमूर- इब्राहिम नहीं ये शख्स था ऑटो में साथ | Saif Ali Khan Admitted 1 Hour 41 Mins After Attack with manager afzal zaidi not son in auto | Patrika News
बॉलीवुड

हमले के 1 घंटे 41 मिनट बाद Saif Ali khan पहुंचे थे हॉस्पिटल, तैमूर- इब्राहिम नहीं ये शख्स था ऑटो में साथ

Saif Ali khan case Investigation: सैफ अली खान को चाकू लगने के लगभग 1 घंटे 41 मिनट बाद हॉस्पिटल लेकर जाया गया था और सैफ को उनके बेटे नहीं बल्कि ये शख्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था।

मुंबईJan 24, 2025 / 08:26 am

Priyanka Dagar

Saif Ali khan case Investigation

Saif Ali khan case Investigation

Saif Ali Khan Was Admitted 1 Hour 41 Mins After Attack: 16 जनवरी रात 2 बजे के आसपास सैफ अली खान के घर एक चोर घुस आया। उसने सैफ को देखकर उनपर हमला कर दिया। लगभग 6 वार करने के बाद सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह घर भी आ गए हैं। जानलेवा हमले ने पूरी सिनेमा इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। मुंबई पुलिस इस केस को बेहद करीब से देख रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है। अब एक नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है लहूलुहान होने के बावजूद सैफ को चाकू लगने के 1 घंटे 41 मिनट बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया। शुरुआत से ही उनके अस्पताल पहुंचने को लेकर अलग-अलग बातें सामने आई आ रही थीं, लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है उसमें कहा गया है कि सैफ को तैमूर या इब्राहिम नहीं, बल्कि उनके मैनेजर अफसर जैदी ऑटो में लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे।

सैफ को हमले के 2 घंटे बाद लेकर जाया गया था हॉस्पिटल (Saif Ali khan case)

सैफ अली खान की जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक, हमला 16 जनवरी रात 2:30 बजे हुआ था, लेकिन सैफ को 4:11 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि बात करें तो लीलावती अस्पताल उनके घर से महज 10-15 मिनट की ही दूरी पर है, ऐसे में इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। बांद्रा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि सैफ अली खान को अस्पताल उनके मैनेजर अफसर जैदी लेकर आए थे। इससे साफ होता है कि तैमूर या इब्राहिम नहीं, बल्कि अफसर जैदी ही वह शख्स थे, जिन्होंने सैफ की मदद की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

सैफ के 36 लाख के मेडिकल क्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल! बोले- आम आदमी के लिए तो बीमा कंपनी…

सैफ अली खान इस शख्स के साथ पहुंचे थे हॉस्पिटल (Saif Ali Khan Investigation)

इस मामले की शुरुआत में एक डॉक्टर ने बताया था कि सैफ अली खान जब अपने छोटे बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो-रिक्शा में अस्पताल आए थे तो वह खून से लथपथ थे, लेकिन अपने बेटे के सामने वह रियल लाइफ हीरो बनकर खड़े हुए थे। इसके बाद एक और रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया है, क्योंकि उस समय घर में कोई गाड़ी नहीं थी।

सैफ हमले में हो रहे नए-नए खुलासे (Saif Ali khan case Update)

बता दें, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने कहा था कि एक्टर जब मेरे ऑटो में बैठे उस समय उनका काफी खून बह रहा था और उनके साथ “एक छोटा बच्चा और एक और भी शख्स” था। जब सैफ रिक्शा में बैठे, तो उनका पहला सवाल था, “अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?” अस्पताल में पहले घंटे में सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनकी हिम्मत की तारीफ की थी। अब इस पूरे मामले में कई सवाल सामने आ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हमले के 1 घंटे 41 मिनट बाद Saif Ali khan पहुंचे थे हॉस्पिटल, तैमूर- इब्राहिम नहीं ये शख्स था ऑटो में साथ

ट्रेंडिंग वीडियो