सैफ को हमले के 2 घंटे बाद लेकर जाया गया था हॉस्पिटल (Saif Ali khan case)
सैफ अली खान की जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक, हमला 16 जनवरी रात 2:30 बजे हुआ था, लेकिन सैफ को 4:11 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि बात करें तो लीलावती अस्पताल उनके घर से महज 10-15 मिनट की ही दूरी पर है, ऐसे में इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। बांद्रा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि सैफ अली खान को अस्पताल उनके मैनेजर अफसर जैदी लेकर आए थे। इससे साफ होता है कि तैमूर या इब्राहिम नहीं, बल्कि अफसर जैदी ही वह शख्स थे, जिन्होंने सैफ की मदद की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया। सैफ अली खान इस शख्स के साथ पहुंचे थे हॉस्पिटल (Saif Ali Khan Investigation)
इस मामले की शुरुआत में एक डॉक्टर ने बताया था कि सैफ अली खान जब अपने छोटे बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो-रिक्शा में अस्पताल आए थे तो वह खून से लथपथ थे, लेकिन अपने बेटे के सामने वह रियल लाइफ हीरो बनकर खड़े हुए थे। इसके बाद एक और रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया है, क्योंकि उस समय घर में कोई गाड़ी नहीं थी।
सैफ हमले में हो रहे नए-नए खुलासे (Saif Ali khan case Update)
बता दें, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने कहा था कि एक्टर जब मेरे ऑटो में बैठे उस समय उनका काफी खून बह रहा था और उनके साथ “एक छोटा बच्चा और एक और भी शख्स” था। जब सैफ रिक्शा में बैठे, तो उनका पहला सवाल था, “अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?” अस्पताल में पहले घंटे में सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनकी हिम्मत की तारीफ की थी। अब इस पूरे मामले में कई सवाल सामने आ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।