scriptJasleen Matharu ने बिना लहंगे के कराया फोटोशूट, लोगों ट्रोल करते हुए बोले- नीचे का भी पहन लो | jasleen matharu photoshoot video in choli without lehenga trolled | Patrika News
TV न्यूज

Jasleen Matharu ने बिना लहंगे के कराया फोटोशूट, लोगों ट्रोल करते हुए बोले- नीचे का भी पहन लो

बिना लहंगे पहने सड़कों पर निकली जसलीन मथारू
लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
जसलीन का वीडियो हुआ वायरल

Nov 18, 2020 / 10:55 pm

Neha Gupta

Jasleen Matharu

Jasleen Matharu

नई दिल्ली | बिग बॉस से सुर्खियों में आने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार वो अपने गुरू अनूप जलोटा के कारण लाइमलाइट बटोरती हैं। फैंस उनके और अनूप जलोटा (Anup Jalota) के खूब किस्से बनाते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अनूप जलोटा के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिससे फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि वो एक फिल्म का सीन था। वहीं अब जसलीन ने अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है जिसके बाद फैंस उनका मजाक बना रहे हैं। दरअसल जसलीन ने चोली पहन ली है लेकिन लहंगा भूल गई हैं।

jasleen1.png

जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लहंगे की आधी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने चोली के साथ डुपट्टा लिया है लेकिन नीचे लहंगा नहीं पहना है। जसलीन ने सिर्फ चोली के साथ इस वीडियो को शूट किया तो फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ यूजर्स ने जसलीन को लहंगा पहनने की सलाह देते हुए ट्रोल किया। जसलीन ने लहंगे की जगह पर हॉट पैंट पहनी हुई थी। जसलीन का ये अजीबो गरीब लुक लोगों की समझ से बाहर हो गया और उन्होंने एक के बाद एक कमेंट करने शुरू कर दिए। हालांकि कई लोग जसलीन के खूबसूरत लुक की तारीफ भी करते नजर आए।

jasleen_ma.png

जसलीन का ज्वैलरी और मेकअप उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रहा है। बस एक लहंगे की कमी नजर आ रही है। जसलीन ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है- मैं चली ससुराल… जिसका लोगों ने मजा लेना शुरू कर दिया। जसलीन अक्सर विवादों में फंसती रहती हैं। उनके और अनूप जलोटा पर अब तक कई तरह के जोक्स बन चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Jasleen Matharu ने बिना लहंगे के कराया फोटोशूट, लोगों ट्रोल करते हुए बोले- नीचे का भी पहन लो

ट्रेंडिंग वीडियो