जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लहंगे की आधी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने चोली के साथ डुपट्टा लिया है लेकिन नीचे लहंगा नहीं पहना है। जसलीन ने सिर्फ चोली के साथ इस वीडियो को शूट किया तो फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ यूजर्स ने जसलीन को लहंगा पहनने की सलाह देते हुए ट्रोल किया। जसलीन ने लहंगे की जगह पर हॉट पैंट पहनी हुई थी। जसलीन का ये अजीबो गरीब लुक लोगों की समझ से बाहर हो गया और उन्होंने एक के बाद एक कमेंट करने शुरू कर दिए। हालांकि कई लोग जसलीन के खूबसूरत लुक की तारीफ भी करते नजर आए।
जसलीन का ज्वैलरी और मेकअप उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रहा है। बस एक लहंगे की कमी नजर आ रही है। जसलीन ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है- मैं चली ससुराल… जिसका लोगों ने मजा लेना शुरू कर दिया। जसलीन अक्सर विवादों में फंसती रहती हैं। उनके और अनूप जलोटा पर अब तक कई तरह के जोक्स बन चुके हैं।