मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोमोलिका को रोल प्ले कर रही Hina Khan शो को अलविदा कहने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने शानदार तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार हिना खान फिल्म प्रोजेक्ट के कारण छोटे पर्दे से ब्रेक ले रही हैं।
हिना के शो छोड़ से पहले बड़ा प्लान तैयार किया गया है। शो की आगे की कहानी में अनुराग बसु के पिता मोलॉय बसु कोमा से बाहर आ जाएंगे। मोलॉय, कोमोलिका के झूठ से पर्दा उठाएंगे और अनुराग की मजबूरी का सच सबके सामने लाएंगे। अनुराग के पिता को अपनी पूरी प्रॉपर्टी के पेपर्स मिल जाएंगे और बासु मेनशन से कोमोलिका को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान को अलीशा रिप्लेस करेंगी।