scriptKasautii Zindagii Kay : सबके सामने आएंगी कोमोल‍िका की करतूतें, धक्के मारकर निकाला जाएगी बाहर | Hina Khan aka Komolika to quit Kasautii Zindagii Kay | Patrika News
TV न्यूज

Kasautii Zindagii Kay : सबके सामने आएंगी कोमोल‍िका की करतूतें, धक्के मारकर निकाला जाएगी बाहर

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोमोलिका को रोल प्ले कर रही Hina Khan शो को अलविदा कहने जा रही है…

Mar 15, 2019 / 02:15 pm

Shaitan Prajapat

Hina Khan

hina khan

एकता कपूर का मशहूर शो ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा है और टीआरपी लिस्ट के टॉप सीरियल्स में जगह बनाए हुए है। इन दिनों इस शो में अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका के बीच जबरदस्त झगड़ा देखा जा रहा है। अनुराग और प्रेरणा के अलावा कोमोलिका को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन दिनों इस शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है।

 

hina

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोमोलिका को रोल प्ले कर रही Hina Khan शो को अलविदा कहने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने शानदार तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार हिना खान फिल्म प्रोजेक्ट के कारण छोटे पर्दे से ब्रेक ले रही हैं।

hina

हिना के शो छोड़ से पहले बड़ा प्लान तैयार किया गया है। शो की आगे की कहानी में अनुराग बसु के प‍िता मोलॉय बसु कोमा से बाहर आ जाएंगे। मोलॉय, कोमोल‍िका के झूठ से पर्दा उठाएंगे और अनुराग की मजबूरी का सच सबके सामने लाएंगे। अनुराग के प‍िता को अपनी पूरी प्रॉपर्टी के पेपर्स मिल जाएंगे और बासु मेनशन से कोमोलिका को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ह‍िना खान को अलीशा र‍िप्लेस करेंगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / Kasautii Zindagii Kay : सबके सामने आएंगी कोमोल‍िका की करतूतें, धक्के मारकर निकाला जाएगी बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो