खबर है कि इस शो में दीपक अपने पिता के साथ नजर आएंगे। इस शो की कुछ फोटो दीपक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है। इन तस्वीरों में उनके साथ ‘राइजिंग स्टार’ सीजन- 2 के विनर हेमंत बृजवासी और रोहन प्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शो में दीपक अपने पिता के साथ मिलकर हेमंत बृजवासी और रोहन प्रीत सिंह के खिलाफ नजर आएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले दीपक के पिता ‘बिग बॉस’ के घर में भी नजर आ चुके हैं। वो एक फैमिली टास्क के तहत घर में गए थे। अब एक बार फिर वो कलर्स चैनल पर नजर आएंगे।