scriptShalin Bhanot ने ली चमचमाती लग्जरी कार, जानिए 9 सीटर गाड़ी की कीमत | Bigg Boss Fame Shalin Bhanot buy Luxury 9 seater Mahindra Scorpio Brand new SUV Car says 10 year dream come true | Patrika News
TV न्यूज

Shalin Bhanot ने ली चमचमाती लग्जरी कार, जानिए 9 सीटर गाड़ी की कीमत

Bigg Boss Fame Shalin Bhanot Car Collection: शालीन भनोट ने ली चमचमाती लग्जरी कार। कहा- मेरा 10 साल का सपना हुआ पूरा। कभी बाइक पर मुंबई आया था और आज खरीद ही ली मनपसंद कार। जानिए 9 सीटर गाड़ी की कीमत।

Apr 29, 2023 / 12:59 pm

Anju Chaudhary Bajpai

shalin_bhanot_new_car.jpg

Bigg Boss Fame Shalin Bhanot Brand New Car Collection

Shalin Bhanot Luxury Car: शालीन भनोट ने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार एड कर ली है। बिग बॉस फेम शालीन की ये कार टेक्नोलॉजी से भरपूर है। जबरदस्त फीचर्स वाली इस गाड़ी की कीमत जानकर आपके होश जरूर उड़ जाएंगे। टीवी स्टार शालीन भनोट तकरीबन 10 सालों बाद अपनी मनपसंद कार घर ले आए हैं। शालीन की ये गाड़ी मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इस 9 सीटर गाड़ी में इतना स्पेस है कि पूरी फैमिली मजे से लॉन्ग टूर पर जा सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। यह फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां शालीन अपने दोस्तों के साथ अपनी नई कार खरीदने गए हैं। शालीन तस्वीरों मे काफी हैेंडसम लग रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस फेम शालीन के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
शालीन (Shalin Bhanot New Car) ने इस बार अपने कलेक्शन में जो गाड़ी ऐड की है उसका नाम है- न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio SUV)। शालीन की इस गाड़ी की कीमत 16 से 18.31 लाख तक के बीच में है। 2184 सीसी इंजन वाली इस गाड़ी में 7 से 9 लोगों के ठाठ से बैठने के इंतजाम है। बता दें, शालीन भनोट के पास ऐसी और भी कईं लग्जरी गाड़ियो का लाजवाब कलेक्शन हैं, लेकिन यह कार उनकी मनपसंद कार में से एक है।

शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अभी तक जिस कार का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे वो है उनकी मर्सिडीज ई 220 (Mercedes E 220)। इस गाड़ी की कीमत कीमत 67.00 लाख रुपये से लेकर 1.70 करोड़ तक है। वहीं शालीन के पास दूसरी सबसे महंगी कार है ऑडी ए6 (Audi A6)। इस गाड़ी की कीमत 59.84 लाख रुपये से लेकर 65.81 लाख के बीच तक मानी जाती है। शालीन की ये गाड़ी उनके लिए काफी स्पेशल है इसलिए उन्होंने इसे अपना सरनेम ‘भनोट’ दिया है। इसके अलावा शालीन के कार कलेक्शन में लैंड क्रूज़ 300 जीआर (Land Cruise 300 GR) भी मौजूद है।
शालीन (Bigg Boss fame Shalin Bhanot) ने बिग बॉस के सीजन 16 से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। वहीं शालीन ने अपने करियर में कई नामी शोज में काम किया है। एक्टर एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन’ में नजर आए थे। तो वहीं उन्होंने टीवी शो ‘दो हंसों का जोड़ा’ भी किया था। इसके अलावा एक्टर ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘नच बलिए’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे हिट शो का हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें

‘आदिपुरुष’ के पोस्टर में रिवील हुआ कृति सेनन का माता सीता का दिव्य रूप, जानकी जाने एक ही नाम….



https://twitter.com/hashtag/shalinbhanot?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / TV News / Shalin Bhanot ने ली चमचमाती लग्जरी कार, जानिए 9 सीटर गाड़ी की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो