शो के ऑफ-एयर होने के बाद एक्ट्रेस ने कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है। इन दिनों उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं और वह ध्यान से चुन रही हैं कि उन्हें किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना है। आयशा खान को बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक के साथ कई वीडियोस में देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को साऊथ की फिल्में भी असाइन की गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है कि कैसे मीडिया अलग-अलग एंगल से एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो लेते हैं। यह उनके लिए कितना बुरा और परेशान करने वाला मामला है।
एक्ट्रेस ने होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “ये एंगल क्या हैं? आप जूम कहां कर रहे हैं? आपने परमिशन ली? कुछ मीडिया हाउसों में क्या गलत है? क्या एक महिला इस डर के बिना अपनी इच्छानुसार कपड़े नहीं पहन सकती कि पता नहीं कौन किस एंगल से फोटो खींचेगा। बिल्कुल गलत बात है! एक महिला कार से बाहर निकलने से पहले अपना आउटफिट ठीक कर रही है और आप उस मोमेंट और पोस्ट को कैद करना चाहते हैं, एक महिला कह रही है कि पीछे से मेरी फोटो मत लो। लेकिन अगली ही पोस्ट में लिख दिया जाता है- XYZ ने कहा-‘पीछे से मेरी फोटो मत लो, कुछ मीडिया हाउस को मैनर्स सीखने की सख्त जरूरत है।’