सारा को बाहर करने के फैसले से लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट कर कहा कि सारा बाकी सदस्यों से ज्यादा एक्टिव थीं। ऐसे में उन्हें निकालना गलत फैसला था। लेकिन इस बीच ये खबरें भी तेज हो गई हैं कि सारा की एक बार फिर से घर में एंट्री हो सकती है। बिग बॉस की खबरें शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने ऐसा दावा किया है कि सारा गुरपाल कुछ दिनों में घर के अंदर वापस जाएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद Sana Khan का नया वीडियो सामने आया, लोगों ने कहा- पैसा कमाने के बाद अल्लाह याद आए
सीनियर्स के फैसले से बेघर हुई थीं सारा बता दें कि सारा को सीनियर्स ने सारा का नाम घर से बेघर होने के लिए दिया था। सबसे पहले फ्रेशर्स ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया। जिसमें सबसे ज्यादा वोट राहुल वैद्य और निशांत के खिलाफ आए थे। इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि नॉमिनेट हुए सदस्यों में से सीनियर्स किसी एक को अभी और इसी वक्त घर से बेघर करने के लिए चुनें। जिसके बाद सिद्धार्श शुक्ला, हिना खान और गौहर खान एक साथ फैसले लेने के लिए बैठे। हिना और गौहर ने निशांत के नाम पर अपनी सहमति जताई। लेकिन सिद्धार्थ ने सारा का नाम लिया। ऐसे में सहमति के लिए तीनों ने सारा का नाम लिया। जबकि सारा को केवल एक ही सदस्य ने नॉमिनेट किया था।