कंडुला को 8 साल की जेल
गुरुवार को कंडुला को व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश करने के लिए 8 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई। इतना ही नहीं, कंडुला को जेल की सज़ा पूरी होने के बाद रिहाई के 3 साल के दौरान निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही कंडुला को 57,000 डॉलर्स (करीब 49 लाख रुपये) का हर्जाना भी चुकाना पड़ेगा। इस मामले में उसे 13 मई, 2024 को दोषी करार दिया गया था। जानकारी के अनुसार वह 6 महीने से इस हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था। हालांकि वह जो करना चाहता था, उसमें उसे कामयाबी नहीं मिली। क्यों किया था हमला?
हमले के बाद जब इस मामले में कंडुला से पूछताछ की गई थी, तो खुलासा हुआ कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मारकर अमेरिका में सरकार गिराना चाहता था। कंडुला नाज़ी विचारधारा से प्रेरित था और उसकी इच्छा थी कि अमेरिका में भी नाज़ी शासन जैसी व्यवस्था लागू हो।
किया जा सकता है भारत डिपोर्ट!
कंदुला भारतवंशी होने के साथ ही अमेरिका का स्थायी निवासी भी था। उसके पास ग्रीन कार्ड था। हमले के समय कंडुला की उम्र सिर्फ 19 साल थी। डिफेंस के वकील के अनुसार सज़ा पूरी होने के बाद कंडुला को भारत डिपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।